Enter your Email Address to subscribe to our newsletters


पूर्वी सिंहभूम, 08 जनवरी (हि.स.)। आजादनगर थाना पुलिस ने गुरुवार को जांच के दौरान एक कुख्यात अपराधी को देसी पिस्तौल और जिंदा गोली के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित की पहचान मो फैयाज आलम उर्फ गलकट्ठा (34) के रूप में हुई है। इस संबंध में आजादनगर थाना में मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुसार तामुलिया–कपाली लिंक रोड पारडीह के पास एनटीपीसी/एनटीआईएम चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा। संदेह होने पर पुलिस बल ने तत्परता दिखाते हुए खदेड़कर उसे पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके कमर में खोंस कर रखा एक देसी पिस्तौल को बरामद किया गया। वहीं उसकी पैंट के दाहिनी जेब से एक जिंदा गोली भी मिली, जिसके पेंदा पर 3एमएम केएफ अंकित था। आरोपित हथियार से संबंधित कोई भी वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका।
पूछताछ में आरोपित ने स्वीकार किया कि वह यह हथियार आजादनगर थाना क्षेत्र के गरीब नवाज कॉलोनी निवासी अली उर्फ विक्की के पास से कई महीनों पहले लेकर रखा था और उसका उद्देश्य राहगीरों से लूटपाट करना था। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि मो फैयाज आलम उर्फ गलकट्ठा पूर्व में डकैती और चोरी जैसे गंभीर मामलों में जेल जा चुका है।
आरोपित का आपराधिक इतिहास भी काफी लंबा है। उसके खिलाफ कपाली ओपी और आजादनगर थाना में मामला दर्ज है।
इस कार्रवाई में आजादनगर थाना के सह थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक चंदन कुमार के नेतृत्व में पुअनि मनीष कुमार राय, मनोज कुमार सिंह, साबिर हुसैन, ईश्वर दयाल मुंडा, दीपक कुमार रौशन, आरक्षी राम किशोर और होमगार्ड प्रभु कुमार साहु शामिल थे। छापेमारी दल ने आरोपित को गिरफ्तार कर उसके पास से एक देसी पिस्तौल और एक जिंदा गोली जब्त की।
सीटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित हाल के दिनों में पश्चिम बंगाल में डकैती के मामले में जेल से बाहर निकलकर आया था और दोबारा अपराध की तैयारी में जुटा था। उन्होंने कहा कि पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक