Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

गुवाहाटी, 07 जनवरी (हि.स.)। पूर्वोत्तर भारत के शैक्षिक विकास के साथ-साथ अनुसंधान के प्रमुख केंद्र गौहाटी विश्वविद्यालय में वरिष्ठ नीति-निर्माताओं, वैज्ञानिकों और शिक्षाविदों की उपस्थिति में चार दिवसीय आठवां अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन(इंडिया राडार मेटरोलॉजी) का शुभारम्भ मंगलवार को किया गया।
सम्मेलन के दूसरे दिन बुधवार विशिष्ट वैज्ञानिक प्रो. भूपेंद्र नाथ गोस्वामी के स्वागत भाषण के साथ औपचारिक रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर कुलपति प्रो. ननी गोपाल महंतने अपने संबोधन में कहा कि, “वर्तमान तेज़ तकनीकी परिवर्तन के युग में रडार विज्ञान जैसे अग्रणी विषय पर्यावरणीय चुनौतियों को समझने, जलवायु परिवर्तन के अध्ययन और आपदा प्रबंधन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन वैज्ञानिकों, शोधकर्ताओं और नीति-निर्माताओं को एक मंच पर एकत्र कर ज्ञान के आदान-प्रदान और सहयोग के नए रास्ते खोलते हैं। गौहाटी विश्वविद्यालय पूर्वोत्तर क्षेत्र की भौगोलिक विशेषताओं और जटिल भू-भाग के संदर्भ में प्रासंगिक अनुसंधान और नवाचार में सदैव अग्रणी भूमिका निभाता रहेगा।” उन्होंने अनुसंधान, नवाचार और संस्थागत सहयोग को बढ़ावा देने में विश्वविद्यालयों की जिम्मेदारी पर भी जोर दिया।
ज्ञात हो कि पहले दिन के कार्यक्रम में भारत सरकार के पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के सचिव डॉ. एम. रविचंद्रन तथा मंत्रालय के रडार प्रभाग की प्रमुख डॉ. सोमा सेन रॉय की उपस्थिति में शैक्षिक पहल के अंतर्गत रडार स्कूल का उद्घाटन किया गया।
दूसरे दिन के उद्घाटन सत्र में नॉर्थ ईस्टर्न स्पेस एप्लिकेशन्स सेंटर के निदेशक डॉ. एसपी अग्रवाल तथा सोसाइटी फॉर एप्लाइड माइक्रोवेव इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग एंड रिसर्च (समीर) के कार्यक्रम निदेशक डॉ. एसएस ककटकऱ ने सम्मेलन की विषयवस्तु के अनुरूप पूर्वोत्तर क्षेत्र से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण और समसामयिक विषयों पर प्रकाश डाला। अमेरिका की कोलोराडो स्टेट यूनिवर्सिटी के प्रो. वी. चंद्रशेखर ने मुख्य भाषण दिया। साथ ही किताब का विमोचन भी किया गया।
उल्लेखनीय है कि सम्मेलन के आगामी दिनों में भारत तथा विदेशों के वैज्ञानिक, तकनीकी विशेषज्ञ और शोधकर्ता भाग लेकर रडार विज्ञान, जलवायु अनुसंधान और आपदा तैयारी से जुड़े विषयों पर, विशेष रूप से जटिल भू-भाग और पूर्वोत्तर भारत की प्रासंगिकता के संदर्भ में, विस्तृत चर्चा करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / देबजानी पतिकर