Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

गुवाहाटी, 08 जनवरी (हि.स.)। असम प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने विपक्ष पर तीखा हमला करते हुए कहा है कि दिशाहीन और निराश विपक्ष के पास जनता के सामने रखने के लिए कोई ठोस मुद्दा नहीं बचा है। पार्टी ने आरोप लगाया कि अखिल गोगोई गंभीर राजनीति के बजाय वर्षों से काल्पनिक कहानियां गढ़ने और सुनाने का काम कर रहे हैं।
प्रदेश भाजपा मुख्यालय अटल बिहारी वाजपेयी भवन से जारी बयान में प्रवक्ता कमल कुमार मेधी ने कहा कि अखिल गोगोई द्वारा हाल के दिनों में भाजपा की वर्चुअल बैठक और मतदाता सूची से जुड़ी बातों को लेकर लगाए गए आरोप पूरी तरह मनगढ़ंत और तथ्यहीन हैं। बिना किसी प्रमाण के ऐसे आरोप केवल मीडिया में सुर्खियां बटोरने का प्रयास हैं।
भाजपा ने कहा कि कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दल बिना सत्यापन किए इन कथित कहानियों का समर्थन कर रहे हैं, जिससे उनकी राजनीतिक अपरिपक्वता उजागर होती है। बयान में यह भी कहा गया कि डॉ. हिमंत बिस्व सरमा के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के खिलाफ विपक्ष का कोई भी आरोप जनता में स्वीकार्य नहीं हुआ है।
प्रदेश भाजपा ने दावा किया कि असम की जनता यह भली-भांति समझ चुकी है कि स्वदेशी समुदायों और भारतीय मूल के नागरिकों की सुरक्षा केवल भाजपा के नेतृत्व में ही संभव है, और विपक्ष की सच्चाई को जनता स्वयं पहचानती है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश