Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

गुवाहाटी, 8 जनवरी (हि.स.)। कांग्रेस ने 10 जनवरी से असम में ‘मनरेगा बचाओ आंदोलन’ शुरू करने की घोषणा की है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के असम प्रभारी महासचिव मनोज चौहान ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा का नाम बदलकर वीबी-जी-राम किए जाने और रोजगार की गारंटी खत्म किए जाने के विरोध में यह आंदोलन तेज किया जाएगा।
राजीव भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में चौहान ने बताया कि 10 जनवरी को सभी जिला मुख्यालयों में प्रेस कॉन्फ्रेंस होंगी, जबकि 11 जनवरी को पूरे राज्य में दिनभर का धरना दिया जाएगा। 12 से 29 जनवरी तक हर ग्राम पंचायत में विरोध सभाएं आयोजित की जाएंगी।
उन्होंने स्पष्ट किया कि वीबी-जी-राम-जी कानून वापस लिए बिना कांग्रेस शांत नहीं बैठेगी। चौहान ने आरोप लगाया कि नए कानून से श्रमिकों के अधिकार छीने जा रहे हैं और मनरेगा की मूल भावना को कमजोर किया जा रहा है। इस अवसर पर सांसद रकीबुल हुसैन, रिपुन बोरा सहित कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश