Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

बाराबंकी 07 जनवरी (हि.स)।बाराबंकी जिले के रामनगर तहसील स्थित चौकाघाट क्रासिंग के समीप सेतु निगम द्वारा पुल निर्माण कार्य तो शुरू करा दिया गया है लेकिन निर्माण एजेंसी की लापरवाही के चलते अब तक वैकल्पिक साइड रास्ते की व्यवस्था नहीं की गई है जिससे आम राहगीरों, मरीजों और स्थानीय लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि साइड रास्ता रास्ता सही से न देने के कारण लोगों को कई किलोमीटर घूमकर आना-जाना पड़ रहा है। हाल ही में साइड रास्ता न होने की वजह से एक गर्भवती महिला सहित दो घायल व्यक्तियों को इलाज के लिए घूमकर सिरौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद् पहुंचना पड़ाजिससे उनकी परेशानी और बढ़ गई। जो रास्ता बनाया है वो जिस फर्म ने मशीनरी लगाई है उसी के अंदर से जबरदस्ती लोग निकल रहे लेकिन स्थाई रास्ता नहीं बनाया जब कि पुल दो साल तक बनेगा ।मामले को गंभीर बताते हुए ग्राम प्रधान मडना शैलेन्द्र सिंह पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष महादेवा ने इस लापरवाही पर कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने जिलाधिकारी को लिखित शिकायत देकर सेतु निगम के अफसरों व कार्यदाई फर्म पर मनमानी का आरोप लगाते कार्रवाई की मांग की है और शीघ् वैकल्पिक मार्ग बनाए जाने की आवश्यकता जताई है।
ग्रामीणों ने भी प्रशासन से मांग की है कि जब तक पुल निर्माण कार्य पूरा नहीं हो जाता तब तक सुरक्षित साइड रास्ते की तत्काल व्यवस्था कराई जाए, ताकि आम जनता को राहत मिल सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी