Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

बरेली, 07 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में थाना भुता पुलिस ने बुधवार को बीमा पॉलिसी का झांसा देकर ऑनलाइन ठगी करने वाले एक संगठित साइबर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपिताें को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) अंशिका वर्मा ने प्रेसवार्ता में बताया कि गिरफ्तार आरोपिताें की पहचान मो. नवी, फरमान, मो. अकरम और आरिफ के रूप में हुई है। ये सभी आरोपित मोबाइल फोन के जरिए खुद को नामी बीमा कंपनियों का एजेंट बताकर लोगों को फोन करते थे। पहले विश्वास जीतते, फिर पॉलिसी में बोनस या अतिरिक्त लाभ का लालच देकर ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करा लेते थे। ठगी से प्राप्त धनराशि को फर्जी तरीके से खुलवाए गए अलग-अलग बैंक खातों में भेजा जाता था और कंपनी के नाम से फर्जी बिल बनाकर रकम का हेरफेर किया जाता था।
थाना भुता पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग केसरपुर साप्ताहिक बाजार के पास खाली मैदान में स्विफ्ट कार में बैठकर साइबर ठगी को अंजाम दे रहे हैं। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने घेराबंदी कर चारों आरोपितों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वे अलग-अलग राज्यों और जिलों में टीम बनाकर सक्रिय रहते थे। आरोपी अधिक शिक्षित नहीं हैं और पहले जरी का काम व ठेकेदारी जैसे काम करते थे, लेकिन जल्दी पैसे कमाने के लालच में साइबर ठगी के धंधे में शामिल हो गए। पुलिस अब इनके नेटवर्क और अन्य सहयोगियों की तलाश में जुटी है।---------------
हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार