Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

इटानगर, 06 जनवरी (हि.स.)। अरुणाचल प्रदेश के गृह मंत्री मामा नाटुंग ने आज नाहरलागुन के पचिन लुमरो गांव में आयोजित 52वें सी-डोनी (हिलो) उत्सव में भाग लेते हुए कहा कि राज्य के युवाओं को आधुनिक शिक्षा के साथ-साथ अपनी पुरानी परंपराओं, संस्कृति और संवादों को पहले सीखना चाहिए। इस उत्सव का आयोजन इटानगर कैपिटल कॉम्प्लेक्स के तागिन समुदाय द्वारा किया गया।
यह उत्सव आईसीआर में रहने वाले तागिन समुदाय द्वारा धूमधाम और उल्लास के साथ मनाया गया।
गृह मंत्री ने युवाओं से अपनी स्वदेशी परंपराओं, संस्कृति और भाषा का अभ्यास करने, उन्हें बढ़ावा देने और उनकी रक्षा करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि यही हमारी पहचान है। हालांकि, उन्हें आधुनिक शिक्षा प्राप्त करनी चाहिए, लेकिन उन्हें सबसे पहले अपनी पुरानी परंपराओं और संस्कृति को सीखना चाहिए।
उन्होंने युवाओं को इस तरह के उत्सवों में भाग लेने की सलाह दी ताकि वे अपनी पुरानी संस्कृति को सीख सकें, क्योंकि सी-डोनी हिलो केवल एक उत्सव नहीं है; यह हमारे स्वदेशी विश्वास, हमारी सांस्कृतिक पहचान और प्रकृति, सत्य और नैतिक जीवन के साथ हमारे गहरे जुड़ाव को दर्शाता है।
उन्होंने सी-डोनी (हिलो) के अवसर पर तागिन समुदाय के सभी सदस्यों को शुभकामनाएं भी दीं।
हिन्दुस्थान समाचार / तागू निन्गी