Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जयपुर, 05 जनवरी (हि.स.)। नगर निगम जयपुर शहर को स्वच्छ, सुंदर और प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए लगातार सख्त अभियान चला रहा है। इसी क्रम में चालान प्रकोष्ठ, स्वास्थ्य शाखा द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में व्यापक निरीक्षण एवं चालानी कार्रवाई की गई। अभियान के दौरान दुकानदारों को अपने प्रतिष्ठानों के आसपास गंदगी नहीं करने, कचरा केवल डस्टबिन में डालने, सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने तथा अस्थायी अतिक्रमण नहीं करने को लेकर समझाइश दी गई। नियमों की अनदेखी करने वालों पर मौके पर ही भारी जुर्माना लगाया गया।
उपायुक्त स्वास्थ्य ओम थानवी ने बताया कि गंदगी फैलाने एवं सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर कुल 2,57,100 रुपये का जुर्माना वसूला गया है, साथ ही 20 किलोग्राम सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त किया गया। सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर दोनों दिन की संयुक्त कार्रवाई में नगर निगम द्वारा 1,78,800 रुपये का जुर्माना वसूला गया है।
सड़क पर फेंका कचरा तो कमांड सेंटर से होगी पहचान
बाजारों में लगे कैमरों से खुले में कचरा फेंकने वालों पर लगातार नजर रखी जा रही है। उपायुक्त स्वास्थ्य ने बताया कि स्मार्ट सिटी लिमिटेड कार्यालय स्थित इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से 24 घंटे निगरानी की जा रही है। कुल 184 कैमरों की मदद से खुले में कचरा फेंकने वालों को ट्रेस कर चालान किया जा रहा है।
कैमरे में कचरा फेंकते पकड़े गए युवक, 10 हजार का केरिंग चार्ज
उपायुक्त स्वास्थ्य ने बताया कि सिविल लाइन जोन में दो युवक सड़क पर कचरा फेंकते हुए कैमरे में ट्रैप हुए। इस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए टीम को मौके पर भेजा गया और 10 हजार रुपये का केरिंग चार्ज वसूला गया। साथ ही युवकों से भविष्य में सड़क पर कचरा नहीं फैलाने और निगम की गाड़ी में ही कचरा डालने की शपथ दिलाई गई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश