Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जयपुर, 07 जनवरी (हि.स.)। राजस्थान में सर्दी का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को भी जयपुर, अजमेर, कोटा, भरतपुर, दौसा सहित प्रदेश के अधिकांश जिलों में घना कोहरा छाया रहा। राजधानी जयपुर में सुबह विजिबिलिटी लगभग शून्य रही, जिससे जलमहल तक दिखाई देना बंद हो गया। कोहरे का सीधा असर सड़क, रेल और हवाई यातायात पर पड़ा है।
जयपुर एयरपोर्ट से संचालित होने वाली आठ फ्लाइट्स कोहरे के कारण प्रभावित हुई हैं। कुछ फ्लाइट्स को तय समय से घंटों देरी से रवाना किया गया, जबकि एक फ्लाइट गुवाहाटी में कोहरे के चलते जयपुर एयरपोर्ट पर ही रुकी हुई है।
घटती विजिबिलिटी के कारण शहर की प्रमुख सड़कों पर वाहनों को हेडलाइट जलाकर धीमी गति से चलना पड़ा।
कड़ाके की ठंड को देखते हुए राज्य सरकार ने 25 जिलों में कक्षा 8वीं तक के स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। वहीं जोधपुर में सरकारी और निजी स्कूलों का समय सुबह 10 बजे से निर्धारित किया गया है। अलवर जिले में कलेक्टर ने 10 जनवरी तक 5वीं कक्षा तक के बच्चों की छुट्टी घोषित कर रखी है।
मौसम विभाग ने बुधवार को तीन जिलों में घने कोहरे और शीतलहर को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा 18 जिलों में कोहरे और तीन जिलों में शीतलहर का येलो अलर्ट घोषित किया गया है।
विभाग के अनुसार 10 जनवरी तक प्रदेश को सर्दी से राहत मिलने की संभावना नहीं है।
प्रदेश के कई हिस्सों में हालात बेहद खराब बने हुए हैं। टोंक में लगातार पांचवें दिन घना कोहरा छाया रहा, जहां न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस रहा। नागौर में सुबह के समय विजिबिलिटी 20 से 50 मीटर तक सिमट गई, जिससे हाईवे पर वाहनों की रफ्तार धीमी रही। राजसमंद में 100 फीट रोड पर विजिबिलिटी 30 मीटर तक रह गई और सुबह नौ बजे तक वाहन चालकों को हेडलाइट का सहारा लेना पड़ा।
श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ क्षेत्र में कड़ाके की ठंड के कारण ओस की बूंदें जम गईं। माउंट आबू में तापमान शून्य डिग्री पर मापा गया, जबकि डूंगरपुर में न्यूनतम तापमान तीन डिग्री सेल्सियस रहा।
चूरू, कोटा, पिलानी, भीलवाड़ा, बीकानेर और अजमेर में तापमान सामान्य से आठ डिग्री तक नीचे चला गया, जिससे कोल्ड-डे की स्थिति बन गई है।
मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने, अनावश्यक यात्रा से बचने और वाहन चलाते समय विशेष सावधानी बरतने की अपील की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित