Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जयपुर, 05 जनवरी (हि.स.)। विप्र फाउंडेशन द्वारा संगठनात्मक सशक्तीकरण और नेतृत्व विकास के उद्देश्य से उत्तराखंड के ऋषिकेश में 10 एवं 11 जनवरी को दो दिवसीय विशेष सांगठनिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में देश के विभिन्न राज्यों से चयनित लगभग 450 नायक (लीडरशिप कार्यकर्ता) भाग लेंगे। इनमें सर्वाधिक प्रतिभागी राजस्थान से होंगे।
शिविर के संयोजक डॉ. सुनील शर्मा (सीए) ने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर को “आरोहण” नाम दिया गया है। इसका उद्देश्य संगठन के नायकों का आत्मविकास करना, उनके नेतृत्व कौशल को सशक्त बनाना और उन्हें संगठनात्मक दायित्वों के कुशल निर्वहन के लिए तैयार करना है। उन्होंने बताया कि यह शिविर विचार, व्यवहार और कार्यक्षमता—तीनों स्तरों पर प्रतिभागियों को मजबूत बनाने पर केंद्रित रहेगा।
दो दिवसीय शिविर के दौरान कुल नौ विचारोत्तेजक प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए जाएंगे, जिनमें संगठन निर्माण, नेतृत्व क्षमता, सामाजिक दायित्व, राष्ट्रप्रेरक विचार और व्यक्तित्व विकास जैसे विषयों पर विशेषज्ञ मार्गदर्शन दिया जाएगा। इसके साथ ही योग सत्र, देवदर्शन, गंगा आरती और संगीत संध्या जैसे आध्यात्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे, जिससे प्रतिभागियों को मानसिक, शारीरिक और आत्मिक ऊर्जा प्राप्त हो सके।
शिविर के सह-संयोजक पवन पारीक ने जानकारी दी कि प्रारंभ में शिविर के लिए 400 प्रतिभागियों का पंजीयन निर्धारित किया गया था, लेकिन देश के विभिन्न राज्यों से मिले अतिरिक्त अनुरोधों को देखते हुए 50 और पंजीयन स्वीकृत किए गए हैं। इससे यह स्पष्ट होता है कि विप्र फाउंडेशन की गतिविधियों के प्रति कार्यकर्ताओं में उत्साह लगातार बढ़ रहा है।
विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राधेश्याम शर्मा ने कहा कि संगठन के प्रति युवाओं का बढ़ता रुझान शुभ संकेत है। उन्होंने कहा कि विप्र फाउंडेशन का लक्ष्य संस्कारयुक्त, समर्पित और सक्षम नये नायकों को तैयार करना है, जो समाज और राष्ट्र निर्माण में अग्रणी भूमिका निभा सकें।
उन्होंने बताया कि इस शिविर में महिलाओं की सहभागिता भी उत्साहजनक है।
उन्होंने कहा कि ऋषिकेश में आयोजित यह प्रशिक्षण शिविर विप्र फाउंडेशन के सांगठनिक विस्तार, नेतृत्व निर्माण और राष्ट्रप्रेरक मूल्यों के प्रसार की दिशा में एक महत्वपूर्ण और प्रभावी पहल सिद्ध होगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित