उप्र के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से की शिष्टाचार मुलाकात
नई दिल्ली, 05 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से उनके आवास पर शिष्टाचार मुलाकात की। प्रधानमंत्री कार्यालय ने इस मुलाकात की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा की और बै
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करते हुए


नई दिल्ली, 05 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से उनके आवास पर शिष्टाचार मुलाकात की।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने इस मुलाकात की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा की और बैठक से जुड़ी तस्वीरें भी जारी कीं।

मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स पोस्ट में कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भेंट कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया। उन्होंने लिखा कि प्रधानमंत्री का पाथेय ‘नए उत्तर प्रदेश’ की विकास यात्रा को और अधिक गति प्रदान करने के लिए सदैव नवीन ऊर्जा का संचार करता है। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री का बहुमूल्य समय देने के लिए आभार भी व्यक्त किया।

सूत्रों के अनुसार, इस मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने कैबिनेट विस्तार, चुनावों से जुड़े मुद्दों, विकास कार्यों, विभिन्न योजनाओं की प्रगति और समसामयिक विषयों पर भी चर्चा की। प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री के भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मिलने की उम्मीद है।

-----------

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार