Enter your Email Address to subscribe to our newsletters


त्रिची, 05 जनवरी (हि.स.)। तमिलनाडु में आगामी विधानसभा चुनाव काे लेकर दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को भाजपा राज्य अध्यक्ष नाइनार नागेंद्रन की प्रचार यात्रा के समापन समारोह में हिस्सा लिया और लाेगाें को संबोधित किया। इसके बाद उन्होंने अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेता एसपी वेलुमणि से चर्चा की।
रविवार को अमित शाह का ठहराव त्रिची के एक निजी होटल में रहा, जहां सीट बंटवारे और गठबंधन विस्तार को लेकर अहम बैठक हुई। इस चर्चा में केंद्रीय मंत्री अमित शाह, अन्नाद्रमुक नेता एसपी वेलुमणि, तमिलनाडु भाजपा के चुनाव प्रभारी पियूष गोयल सहित अन्य नेता शामिल हुए।
रिपोर्टों के अनुसार, गठबंधन में कुछ और दलों को शामिल करने को लेकर बातचीत जारी है। भाजपा ओ. पन्नीरसेल्वम (ओपीएस), टीटीवी दिनाकरन, पीएमके समेत अन्य दलों को साथ लाने का प्रयास कर रही है। साथ ही, अन्नाद्रमुक गठबंधन में भाजपा को कितनी सीटें मिलेंगी, इसे लेकर भी राजनीतिक चर्चाएं तेज हैं।
इससे पहले अमित शाह ने तिरुवनकोवल स्थित जम्बुकेश्वर मंदिर और तिरुचि जिले के श्रीरंगम राघनाथ मंदिर में दर्शन किए। इस दौरान उनके साथ केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल, अर्जुन राम मेघवाल, मुरलीधर मोहाल और राज्य मंत्री मुरुगन मौजूद रहे। मंदिर परिसरों में उन्होंने श्रद्धालुओं से हाथ मिलाकर अभिवादन स्वीकार किया। केंद्रीय मंत्रियों के आगमन को देखते हुए त्रिची में कड़े पुलिस सुरक्षा प्रबंध किए गए थे।
इसके बाद केंद्रीय गृह मंत्री त्रिची के मांनारपुर में आयोजित मोदी पोंगल समारोह में शामिल हुए, जहां पारंपरिक पुट्टी बांधकर उनका उत्साहपूर्ण स्वागत किया गया। समारोह में 1,008 महिलाओं ने पोंगल मटकों में पोंगल बनाकर उत्सव मनाया, जबकि 2,000 से अधिक लोग कार्यक्रम में शामिल हुए।
पारंपरिक वेशभूषा में वेट्टी और शर्ट पहनकर पहुंचे अमित शाह ने समारोह का उद्घाटन किया और लोगों को पोंगल की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि “तमिलनाडु में पोंगल मनाने वाला पहला दल भाजपा है।”
-----------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dr. Vara Prasada Rao PV