Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

पूर्णिया, 05 जनवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी वनभाग जिला कार्यालय में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं पद्म विभूषण से सम्मानित स्वर्गीय सुशील कुमार मोदी की जयंती श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर विधायक विजय खेमका ने उनके तैलचित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
विधायक विजय खेमका ने स्वर्गीय सुशील मोदी को याद करते हुए कहा कि वे अहर्निश कर्मयोगी थे और समाज, संगठन तथा राजनीति—तीनों क्षेत्रों के लिए प्रेरणा के अमर स्रोत हैं। उन्होंने कहा कि सुशील मोदी ने अपने पूरे जीवन में सीखने, समझने और सच्चाई के साथ आगे बढ़ने का कार्य किया।
विधायक ने कहा कि छात्र राजनीति से लेकर संगठन, सरकार और संसद तक सुशील मोदी ने ईमानदारी, अनुशासन और वैचारिक प्रतिबद्धता के साथ कार्य किया। उनका जीवन सुचिता और पारदर्शिता का जीवंत उदाहरण है।
उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि सुशील मोदी जी के जीवन से प्रेरणा लेकर संगठन को मजबूत करें और समाज सेवा, राष्ट्र सेवा एवं पार्टी संगठन को अपना मूल उद्देश्य बनाएं। विधायक ने कहा कि भले ही सुशील मोदी आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी स्मृतियां और विचार विकसित भारत के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करते रहेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नंदकिशोर सिंह