सेना दिवस परेड: आमजन के लिए पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन व्यवस्था शुरू
जयपुर, 07 जनवरी (हि.स.)। राज्य सरकार की ओर से जयपुर में सेना दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में जनसहभागिता सुनिश्चित करने की दिशा में निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में आमजन को सेना दिवस परेड–2026 देखने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण क
आमजन भी देख सकता है सेना परेड


जयपुर, 07 जनवरी (हि.स.)। राज्य सरकार की ओर से जयपुर में सेना दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में जनसहभागिता सुनिश्चित करने की दिशा में निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में आमजन को सेना दिवस परेड–2026 देखने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

सामान्य प्रशासन विभाग एवं जयपुर जिला प्रशासन का निरंतर प्रयास है कि अधिक से अधिक संख्या में आमजन इस राष्ट्रीय गौरव के कार्यक्रम में सहभागिता कर भारतीय सेना के अद्भुत एवं अनुकरणीय प्रदर्शन को नजदीक से देख सकें।

जगतपुरा (महल रोड), जयपुर में 9, 11, 13 एवं 15 जनवरी 2026 को आयोजित होने वाली सेना दिवस परेड को लेकर नागरिकों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। अब आमजन स्वयं एवं अपने परिवार के साथ परेड अवलोकन हेतु ऑनलाइन पंजीकरण कर कार्यक्रम का साक्षी बन सकेंगे।

सेना दिवस परेड देखने के इच्छुक नागरिक https://sso.rajasthan.gov.in पर जाकर अपनी SSO ID से लॉगिन कर सकते हैं। लॉगिन उपरांत Citizen App के अंतर्गत G2C श्रेणी में उपलब्ध “Army Day Parade Registration” विकल्प पर क्लिक कर मात्र दो कॉलम भरकर पंजीकरण किया जा सकता है। एक व्यक्ति अधिकतम दो पंजीकरण कर सकता है तथा ई-मित्र केंद्रों के माध्यम से भी पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध है।

पंजीकरण पूर्ण होने के पश्चात आवेदक को एसएमएस के माध्यम से पुष्टि संदेश प्राप्त होगा, जिसमें आवश्यक दिशा-निर्देश, रूट मैप एवं पार्किंग मैप की जानकारी भी उपलब्ध रहेगी। आवेदक अपनी सुविधा अनुसार यह भी चयन कर सकता है कि वह किस दिन की परेड देखना चाहता है। यह पंजीकरण सुविधा 14 जनवरी 2026 तक उपलब्ध रहेगी।

परेड अवलोकन हेतु पंजीकृत नागरिकों को प्रातः 8.45 बजे तक परेड स्थल पर पहुँचना अनिवार्य होगा तथा परेड समाप्त होने से पूर्व स्थल छोड़ने की अनुमति नहीं होगी।

सुरक्षा कारणों से परेड स्थल पर ड्रोन, कैमरा, लेडीज पर्स, बैग, ज्वलनशील पदार्थ, पाउडर, नुकीली वस्तुएँ अथवा किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक सामग्री ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। सेना के प्रतिनिधियों द्वारा आमजन से अपील की गई है कि वे निर्धारित नियमों का पालन करते हुए अनुशासन बनाए रखें।

इसके अतिरिक्त सेना दिवस सप्ताह के अंतर्गत आठ जनवरी 2026 को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा भवानी निकेतन संस्थान में दोपहर 02 बजे से सेना के “Know Your Army” कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा, जिसमें सेना के नवीनतम सैन्य उपकरणों का प्रदर्शन तथा लाइव डिमॉन्स्ट्रेशन प्रस्तुत किए जाएंगे।

वहीं 10 एवं 15 जनवरी 2026 को एसएमएस स्टेडियम, जयपुर में “शौर्य संध्या” का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सेवारत सैनिकों, पूर्व सैनिकों, वीरता पुरस्कार प्राप्त सैनिकों, उनके परिजनों तथा सेना की विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं की सहभागिता रहेगी।

सेना दिवस परेड–2026 के लिए विकसित “Army Day Parade 2026” पोर्टल आमजन को पारदर्शी, सुगम एवं सुव्यवस्थित प्रवेश प्रणाली उपलब्ध कराता है। जिन नागरिकों की SSO ID पूर्व से उपलब्ध है वे सीधे लॉगिन कर पंजीकरण कर सकते हैं, जबकि जिनकी SSO ID नहीं बनी है वे पहले अपनी SSO ID बनाकर तत्पश्चात पोर्टल के माध्यम से पंजीकरण कर परेड अवलोकन का अवसर प्राप्त कर सकते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पारीक