बाबर के नाम पर मस्जिद का निर्माण बर्दाश्त नहीं : स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती
--कहा, केंद्र सरकार सख्ती से लगाए रोक --देश भर के धर्मगुरु बाबरी मस्जिद निर्माण का करेंगे विरोध प्रयागराज, 05 जनवरी (हि.स.)। काशी सुमेरु पीठ के जगदगुरू शंकराचार्य स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती महाराज ने सोमवार को माघ मेला में वार्ता करते हुए दो टूक
शंकराचार्य नरेन्द्रानंद सरस्वती


--कहा, केंद्र सरकार सख्ती से लगाए रोक

--देश भर के धर्मगुरु बाबरी मस्जिद निर्माण का करेंगे विरोध

प्रयागराज, 05 जनवरी (हि.स.)। काशी सुमेरु पीठ के जगदगुरू शंकराचार्य स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती महाराज ने सोमवार को माघ मेला में वार्ता करते हुए दो टूक कहा कि देश भर में बाबर के नाम पर मस्जिद का निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।

उन्होंने कहा कि बाबर ने भारत के बहुसंख्यक हिन्दुओं की आस्था पर चोट पहुंचाई थी और हिन्दू देवी, देवताओं के मन्दिरों को छोड़कर मस्जिद बनवाई थी। शंकराचार्य ने कहा कि पश्चिम बंगाल की सरकार बाबर के नाम पर बनाई जा रही मस्जिद को ध्वस्त कराये और केंद्र सरकार इसे संज्ञान लेकर मस्जिद निर्माण पर कड़े कदम उठाए। उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान और बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार तुंरत बंद हो। पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिंदुओं की संख्या अब न के बराबर रह गई है। लेकिन बांग्लादेश में एक करोड़ दस लाख से अधिक हिन्दुओं पर वहां की सरकार लगातार उनके साथ अमानवीय व्यवहार करवा रही है और मानवाधिकार का पालन नहीं किया जा रहा है।

शंकराचार्य नरेंद्रानंद सरस्वती ने आगे कहा कि बांग्लादेश के हिन्दू हथियार उठाएं तभी अत्याचार बंद हो सकता है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार बांग्लादेश के हिन्दू अल्पसंख्यक पर किये जा रहे अनाचार, अत्याचार पर रोक लगवाने के मकसद से ठोस कदम उठाए और हिन्दू अल्पसंख्यक की सुरक्षा सुनिश्चित कराने में अहम् भूमिका का निर्वहन करे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र