सीतापुर में धान खरीद पर रालोद ने जिलाधिकारी को पत्र लिख कर उठाए सवाल
सीतापुर, 05 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के सीतापुर जनपद में धान खरीद में बड़े पैमाने पर धांधली को लेकर रालोद के प्रदेश महासचिव आर. पी. सिंह चौहान ने सोमवार को जिलाधिकारी को पत्र लिखकर धान बिक्री पर सवाल उठाया है। जिलाधिकारी को लिखे पत्र में उन्होंन
आरपी सिंह


सीतापुर, 05 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के सीतापुर जनपद में धान खरीद में बड़े पैमाने पर धांधली को लेकर रालोद के प्रदेश महासचिव आर. पी. सिंह चौहान ने सोमवार को जिलाधिकारी को पत्र लिखकर धान बिक्री पर सवाल उठाया है। जिलाधिकारी को लिखे पत्र में उन्होंने कहा है कि मैं खुद गांव-गांव घूम कर आया हूं, जिले में धान खरीद ज़मीन पर नहीं, कागजों पर हो रही है। जिनके खेतों में गन्ना खड़ा है, उनके नाम से धान बिकवा दिया गया और जिनके पास ज़मीन ही नहीं, उन्होंने भी सैकड़ों कुंतल धान बेच डाला। उन्होंने जिलाधिकारी को पत्र देकर पूरे जिले में हुई धान खरीद का स्थलीय सत्यापन कराने की मांग की है। प्रदेश महासचिव ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इस हफ्ते घोटाले की उच्चस्तरीय जांच नहीं हुई और दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो अगले सोमवार से हम लोग आंदोलन पर उतरेंगे। अब चुप नहीं बैठेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Mahesh Sharma