Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

वड़ोदरा, 05 जनवरी (हि.स.)। गुजरात के आनंद जिले के आंकलाव तालुका में भ्रष्टाचार उजागर करने पर किसान को जिंदा जलाने की कोशिश की गई। इससे इलाके में हड़कंप मच गया है।
आंकलाव तालुका के अंबाव गांव में ग्राम पंचायत के कथित भ्रष्टाचार को लेकर चली आ रही तनातनी ने हिंसक रूप ले लिया। गांव के एक जागरूक किसान का महिला सरपंच के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत दर्ज कराने से नाराज़ होकर सरपंच के परिवार ने किसान को जिंदा जलाने की कोशिश करने का गंभीर आरोप लगा है। इस हमले में किसान को बचाने गए उसका पुत्र भी गंभीर रूप से झुलस गया है।
अंबाव गांव निवासी भरतभाई पढ़ियार ने गांव की महिला सरपंच कोकिलाबेन पढ़ियार के खिलाफ विकास कार्यों में भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए आधिकारिक शिकायतें दर्ज कराई थीं। इसी रंजिश के चलते सरपंच के परिवार ने कथित तौर पर भरतभाई पर जानलेवा हमला करने की साजिश रची। आरोप है कि सरपंच के पति और उनके पुत्रों ने भरतभाई को घेरकर उन पर पेट्रोल छिड़का और माचिस जलाकर आग लगाने का प्रयास किया। इस भयावह घटना के दौरान भरतभाई को बचाने आए उनका पुत्र भी गंभीर रूप से झुलस गया है। दोनों घायलों को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सयाजी अस्पताल में जीवन और मृत्यु के बीच संघर्ष कर रहे भरतभाई पढ़ियार ने मीडिया से बातचीत में बताया कि उन्होंने पंचायत में हुए भ्रष्टाचार को लेकर 8–10 दिन पहले जिला विकास अधिकारी, तहसील विकास अधिकारी, विकास आयुक्त और मुख्यमंत्री तक शिकायतें भेजी थीं। बार-बार आवेदन देने के बावजूद न्याय न मिलने पर उन्होंने मीडिया में बयान दिया था। इसके बाद उन्हें लगातार धमकियां मिल रही थीं।
पीड़ित के अनुसार जिस दिन उन्होंने बयान दिया उसी दिन सरपंच के पति ने धमकी दी। अगले दिन अन्य लोगों के माध्यम से भी संदेश भेजे गए कि “जिंदा नहीं छोड़ेंगे।” घटना वाले दिन वे दाल पिसवाने गए थे, तभी सरपंच कोकिलाबेन, उनके पति दिनेशभाई, पुत्र निलेशभाई, राजेशभाई और एक भतीजा ईको कार से वहां पहुंचे और मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि गांव के बीचोंबीच उन्हें पकड़कर पेट्रोल छिड़का गया और माचिस जलाकर आग लगाने की कोशिश की गई, जिसके बाद आरोपी फरार हो गए।
घटना के बाद गांव में तनावपूर्ण स्थिति बन गई। सूचना मिलते ही आंकलाव पुलिस मौके पर पहुंची और हालात पर काबू पाया। पुलिस ने महिला सरपंच समेत परिवार के चार सदस्यों के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए गांव में कड़ा पुलिस बंदोबस्त तैनात किया गया है। स्थानीय राजनीति में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर हुए इस जानलेवा हमले की चर्चा पूरे क्षेत्र में हो रही है, वहीं पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर चुकी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / यजुवेंद्र दुबे