Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

रायगढ़, 05 जनवरी (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के तमनार ब्लॉक में महिला आरक्षक की वर्दी फाड़कर अर्धनग्न करने की घटना के मामले में पुलिस ने आज मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है ।
रायगढ़ पुलिस ने बताया है कि गिरफ्तार आरोपित की पहचान चित्रसेन साव के रूप में हुई है, जो झरना गांव का निवासी बताया जा रहा है। आरोपित को पड़िगांव से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपित को हेमू कालानी चौक से चक्रधर नगर थाने तक जूते-चप्पलों की माला पहनाकर जुलूस निकाला। जहां आरोपित रास्ते भर कान पकड़कर माफी मांगता नजर आया।
उल्लेखनीय है कि 27 दिसंबर को ग्रामीणों ने कोल खदान के विरोध में प्रदर्शन किया, इस दौरान कुछ ग्रामीणों ने एक महिला आरक्षक की पिटाई की थी, दूसरी महिला आरक्षक के कपड़े फाड़कर अर्धनग्न कर उन्हें दूर तक दौड़ाया था। उस दिन करीब 9 बजे लिबरा चौक पर लगभग 300 ग्रामीण जमा हो गए। सड़क पर बैठकर आने-जाने का रास्ता रोक दिया। स्थिति बिगड़ती देख सुबह करीब 10 बजे अधिकारी और पुलिस बल मौके पर पहुंचे। करीब दोपहर ढाई बजे अचानक हालात बिगड़ गए। भीड़ ने पुलिस के बैरिकेड तोड़ दिए। पत्थर और डंडों से हमला कर दिया। पुलिस पर जमकर लाठियां और पत्थर बरसाए गए। तमनार थाना प्रभारी कमला पुसाम को महिलाओं ने लात-घूंसे से पीटा। जिससे कई पुलिसकर्मी और महिला आरक्षक भी घायल हुए
मुख्य आरोपित की गिरफ्तारी के बाद महिला पुलिसकर्मियों ने केक काटकर और पटाखे फोड़कर न्याय की जीत का जश्न मनाया। पुलिस प्रशासन ने साफ कहा है कि महिला पुलिसकर्मियों पर हमला करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और दोषियों को कड़ी सजा दिलाई जाएगी।
इस प्रकरण में अब तक 6 आरोपित गिरफ्तार किये जा चुके हैं है। दो दिन पहले ही पुलिस ने मंगल राठिया, चिनेश खमारी, प्रेमसिंह राठिया, कीर्ति श्रीवास और वनमाली राठिया को गिरफ्तार किया था। आरोपितों के खिलाफ लूट, हत्या के प्रयास, महिला की शील भंग सहित आधा दर्जन से अधिक गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / रघुवीर प्रधान