राष्ट्रीय स्कूल बैंड प्रतियोगिता का राज्य स्तरीय चरण संपन्न, 24 जनवरी को दिल्ली में ग्रैंड फिनाले
नई दिल्ली, 05 जनवरी (हि.स.)। इस साल के गणतंत्र दिवस समारोह से पहले देशभर में आयोजित राष्ट्रीय स्कूल बैंड प्रतियोगिता का राज्य स्तरीय चरण सफलतापूर्वक संपन्न हो गया। इसमें देशभर में हजारों बच्चों ने भाग लिया और अब चयनित टीमें जोनल स्तर पर प्रतिस्पर्ध
राष्ट्रीय स्कूल बैंड प्रतियोगिता (प्रतीकात्मक फोटो)


नई दिल्ली, 05 जनवरी (हि.स.)। इस साल के गणतंत्र दिवस समारोह से पहले देशभर में आयोजित राष्ट्रीय स्कूल बैंड प्रतियोगिता का राज्य स्तरीय चरण सफलतापूर्वक संपन्न हो गया। इसमें देशभर में हजारों बच्चों ने भाग लिया और अब चयनित टीमें जोनल स्तर पर प्रतिस्पर्धा करेंगी। 24 जनवरी को नई दिल्ली में ग्रैंड फिनाले होगा।

रक्षा मंत्रालय के अनुसार यह प्रतियोगिता राज्य, जोनल और राष्ट्रीय (फाइनल) में आयोजित की जा रही है। इसमें बॉयज ब्रास बैंड, गर्ल्स ब्रास बैंड, बॉयज पाइप बैंड और गर्ल्स पाइप बैंड जैसी चार श्रेणियां हैं। इस प्रोतियोगिता को कराने के लिए शिक्षा मंत्रालय ने अक्टूबर 2025 में दिशा-निर्देश जारी किए थे।

राज्य स्तर पर कुल 33 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से 824 स्कूल बैंड टीमों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 763 टीमों के 18,013 बच्चों ने भाग लिया। इनमें से 94 टीमों को जोनल स्तर के लिए चुना गया है। प्रत्येक जोन (पूर्वी, पश्चिमी, उत्तरी और दक्षिणी) से चार विजेता बैंड समूहों को चुना जाएगा। इसके बाद कुल 16 फाइनलिस्ट टीमों के बीच 24 जनवरी को नई दिल्ली में ग्रैंड फिनाले होगा। इन टीमों के प्रदर्शन का मूल्यांकन रक्षा मंत्रालय द्वारा नियुक्त जूरी करेगी, जिसमें सेना, नौसेना और वायुसेना के सदस्य शामिल होंगे।

उल्लेखनीय है कि गणतंत्र दिवस समारोह 2023 से राष्ट्रीय स्कूल बैंड प्रतियोगिता का आयोजन रक्षा मंत्रालय और शिक्षा मंत्रालय संयुक्त रूप से कर रहे हैं। बैंड की लय बच्चों और बड़ों में उत्साह, साहस और क्रियाशीलता जगाती है। यह बच्चों में देशभक्ति और एकता की भावना को पुनर्जीवित करती है और उन्हें समग्र शिक्षा की दिशा में प्रेरित करती है। साल 2025 में गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान राज्य स्तर पर 709 स्कूल बैंड टीमों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 568 टीमों (13,999 बच्चे) ने भाग लिया था।

------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर