नशामुक्त मंडी अभियान: वर्ष 2025 में एनडीपीएस अधिनियम के तहत 321 मामले दर्ज, 509 अभियुक्त गिरफ्तार
मंडी, 05 जनवरी (हि.स.)। नशा मुक्त मंडी अभियान के तहत वर्ष 2025 में एनडीपीएस अधिनियम के तहत 321 मामले दर्ज किए गए, वहीं पर 509 अभियुक्त गिरफ्तार हुए हैं। उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन की अध्यक्षता में पुलिस लाइन स्थित कामाक्षा हॉल में जिला स्तरीय एनक
जिला स्तरीय एनकॉर्ड समिति की मासिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त।


मंडी, 05 जनवरी (हि.स.)। नशा मुक्त मंडी अभियान के तहत वर्ष 2025 में एनडीपीएस अधिनियम के तहत 321 मामले दर्ज किए गए, वहीं पर 509 अभियुक्त गिरफ्तार हुए हैं। उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन की अध्यक्षता में पुलिस लाइन स्थित कामाक्षा हॉल में जिला स्तरीय एनकॉर्ड समिति की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले में नशे की रोकथाम, नशा तस्करी के विरुद्ध की जा रही कार्रवाई, अवैध नशीली खेती, नशामुक्ति तथा जन-जागरूकता से संबंधित प्रयासों की विस्तार से समीक्षा की गई।

अपूर्व देवगन ने कहा कि नशीले पदार्थों के उपयोग एवं बिक्री पर पूर्ण रूप से रोक लगाने में जन सहयोग एक महत्वपूर्ण कारक है। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन विभिन्न कानूनों के तहत दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई कर रहा है, लेकिन समाज की सहभागिता के बिना इस अभियान को पूर्ण सफलता नहीं मिल सकती। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि नशे के सेवन, तस्करी अथवा नशा संबंधित गतिविधियों वाले हॉटस्पॉट की जानकारी ई-मेल dcmandi33@gmail.com अथवा व्हाट्सएप नंबर 9317221001 पर साझा करें। सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा ने बताया कि पहली जनवरी, 2025 से 31 दिसंबर 2025 तक एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत जिले में 321 मामले दर्ज किए गए, जिनमें 509 अभियुक्त गिरफ्तार हुए। गिरफ्तार अभियुक्तों में 496 पुरुष एवं 13 महिलाएं शामिल हैं। इस अवधि में पुलिस द्वारा 1.323 किलोग्राम अफीम, 1.116.796 किलोग्राम चिट्टा, 66.166.02 किलोग्राम चरस तथा 1686 प्रतिबंधित दवाइयां जब्त की गईं।

उन्होंने बताया कि वन विभाग द्वारा नशे के स्रोत पर प्रहार करते हुए 1,61,238 अफीम पॉपी के पौधों को नष्ट किया गया। वहीं नवंबर एवं दिसंबर, 2025 के दौरान ही 42 मामलों में 64.87 ग्राम चिट्टा, 08.934 किलोग्राम चरस तथा 2.658 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। बैठक में सभी संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त जिला की विभिन्न पंचायतों में गठित नशा निवारण समितियों की बैठक भी आज आयोजित की गई। इनमें ग्राम पंचायत धमच्याण, सलापड़, चौंतड़ा, धरमेहड़, रंधाड़ा, भडयाल, सदयाणा तथा लटराण सहित अन्य पंचायतों में भी नशा निवारण समितियों की बैठकें आयोजित कर चिट्टा सहित अन्य नशों को जड़ से उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा