Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

धर्मशाला, 06 जनवरी (हि.स.)। धर्मशाला कॉलेज की छात्रा मौत मामले में मंगलवार को भी शिक्षा उच्च निदेशालय की गठित फैक्ट फाइडिंग कमेटी ने अपनी जांच का दौर जारी रखा। मंगलवार को कमेटी द्वारा मामले में आरोपित प्रोफसर व छात्राओं के ब्यान कलमबद्ध किए हैं। इसके अलावा कमेटी ने बी.ए. द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियाें के साथ भी अलग-अलग बात करते हुए इस सारे मामले की जानकारी एकत्रित की। अतिरिक्त निदेशक (कॉलेज) डॉ. हरीश कुमार की अध्यक्षता में धर्मशाला पहुंची इस टीम एकत्रित पहलुओं की रिपोर्ट संबंधित शिक्षा निदेशालय को सौंपी जाएगी।
उधर छात्रा के ऊपचार के दौरान सभी अस्पतालों का मैडिकल रिकॉर्ड पुलिस द्वारा संकलित कर लिया गया है। पुलिस द्वारा छात्रा के ईलाज से संबंधित मैडिकल हिस्ट्री से संबंधित जानकारी लेने के लिए पुलिस ने संबंधित सभी असप्तालों से रिकॉर्ड एकत्रित किए हैं। इस रिकॉर्ड से इस मामले से संबंधित अहम जानकारी सामने आ सकती है।
मामले में आरोपितों से हो रही पूछताछ
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा इस मामले में आरोपितों से लगातार पूछताछ की जा रही है।जबकि यह भी बताया जा रहा है कि मामले में आरोपित एक छात्रा ने कोर्ट से अंतरिम जमानत ली है। हालांकि यह छात्रा सारी पूछताछ में पूरा सहयोग करेगी।
न्यायिक मैजिस्ट्रेट के समक्ष पीड़िता के पिता ने दर्ज करवाया ब्यान
जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर बाद पीड़िता के पिता द्वारा न्यायिक मैजिस्ट्रेट के समक्ष अपना ब्यान दर्ज करवाया गया है। पीड़िता के पिता विक्रम कुमार का सोमवार को न्यायिक मैजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज करवाया जाना था, लेकिन सोमवार को उनके घर पर पीड़िता की मृत्यु से संबंधित क्रिया आदि संपन्न हुई है।
राजकीय कॉलेज प्राध्यापक संघ ने उठाई निष्पक्ष जांच की मांग
हिमाचल प्रदेश राजकीय महाविद्यालय प्राध्यापक संघ (एच.जी.सी.टी.ए.) द्वारा छात्रा की मृत्यु मामले में निष्पक्ष जांच की मांग उठाई है। इस कड़ी में संघ के प्रदेश महासचिव डॉ. संजय कानगो ने मंगलवार सुबह धर्मशाला कॉलेज में कालेज स्टाफ व कुछ विद्यार्थियों से मुलाकात की। कानगो ने बताया कि संघ प्रदेश सरकार से यह मांग करता है कि इस घटना में जो आरोप धर्मशाला महाविद्यालय की 3-4 छात्राओं व एक प्राध्यापक पर लगे हैं उनकी निष्पक्ष जांच की जाए।
उन्होंने बताया कि प्राध्यापक संघ का मानना है की सोशल मीडिया पर लगाए गए आरोपों में कई विरोधाभास हैं। दो वीडियो सामने आए जिनमें एक वीडियो में प्राध्यापक को बहुत अच्छा बताया व दूसरे में आरोप लगाये गए। यह बहुत ही संवेदनशील मामला है इसे किसी भी प्रकार से राजनीतिक व जातीय रंग न दिया जाए। साथ ही सोशल मीडिया पर लगाए गए आरोपों की गंभीरता से निष्पक्ष जांच करवाई जाए । इस उपलक्ष्य पर धर्मशाला कॉलेज के प्राध्यापक संघ के अध्यक्ष डॉ. विक्रम वत्स, डॉ अशीष रंजन व पूर्व प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ संजय जसरोटिया विशेष तौर पर उपस्थित रहे।
उधर कॉलेज के प्राचार्य राकेश पठानिया ने बताया कि यू.जी.सी. द्वारा गठित 5 सदस्यीय फैक्ट फाइंडिंग कमेटी धर्मशाला पहुंच गई है। यह कमेटी अपने स्तर पर मामले की जांच करेगी।
वहीं एसपी कांगड़ा अशोक रत्न ने बताया कि पुलिस द्वारा मामले के हर पहलू की जांच की जा रही है। जबकि जिन-जिन अस्पतालों में छात्राका ईलाज हुआ है। उन सभी अस्पतालों से पुलिस ने छात्रा के ईलाज से संबधित रिकॉर्ड संकलित कर लिया है।
हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया