Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जोधपुर, 05 जनवरी (हि.स.)। यात्रियों की सुविधा,स्थानीय आवागमन की आवश्यकताओं तथा क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से रेलवे द्वारा जोधपुर-भोपाल-जोधपुर प्रतिदिन एक्सप्रेस रेलसेवा का ढींढा स्टेशन पर प्रायोगिक आधार पर आगामी आदेशों तक ठहराव प्रदान किया गया है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस निर्णय से ढींढा स्टेशन सहित आसपास के ग्रामीण एवं कस्बाई क्षेत्रों के यात्रियों को सीधी रेल सुविधा उपलब्ध होगी,जिससे उनकी यात्रा अधिक सुगम,समयबद्ध एवं सुविधाजनक बन सकेगी। उन्होंने बताया कि ट्रेन संख्या 14813,जोधपुर-भोपाल प्रतिदिन एक्सप्रेस 7 जनवरी से जोधपुर से प्रस्थान करने वाली यह ट्रेन ढींढा स्टेशन पर शाम 4.01 बजे आगमन करेगी तथा 4.02 बजे प्रस्थान करेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश