Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जम्मू, 05 जनवरी (हि.स.)। महंत श्री शांति गिरि जी महाराज के मार्गदर्शन में बाबा श्री कृष्ण गिरि समाधि में जम्मू-कश्मीर संत समाज न्यास की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। महंत श्री राजेश बिट्टू ने इस कार्यक्रम के समग्र समन्वय और आयोजन में केंद्रीय और अग्रणी भूमिका निभाई।
बैठक में क्षेत्र भर के संतों और धार्मिक संस्थानों के सामने आने वाले विभिन्न मुद्दों और चुनौतियों पर गहन विचार-विमर्श हुआ।
संगठन के महासचिव के रूप में महंत राजेश बिट्टू ने सक्रिय रूप से चर्चाओं का मार्गदर्शन किया और व्यावहारिक और स्थायी समाधान खोजने के लिए प्रशासन के साथ संरचित संवाद की आवश्यकता पर जोर दिया।
जम्मू, उधमपुर और कठुआ जिलों के प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे और उन्होंने चर्चाओं में भाग लिया तथा संत समाज से संबंधित मामलों में सहयोग का आश्वासन दिया।
बैठक के दौरान, कठुआ के महंत मोहन गिरि जी को संत समाज द्वारा उठाए गए मुद्दों के संबंध में प्रशासन को औपचारिक अभ्यावेदन और ज्ञापन प्रस्तुत करने की पहल का नेतृत्व करने का दायित्व सौंपा गया।
इसके अतिरिक्त, संबंधित क्षेत्रों में स्थानीय चिंताओं को दूर करने के लिए दो से तीन स्वतंत्र समितियों का गठन किया गया था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता