Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जम्मू, 06 जनवरी (हि.स.)।
भाजपा के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विभाग ने कोर टीम, जिला संयोजक और सह-संयोजक मनोनीत किए रितिका ने बालिका सशक्तिकरण को मजबूत करने के लिए जिला बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ टीमों का विस्तार किया जम्मू-कश्मीर भाजपा की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ (बीबीबीपी) मिशन की संयोजक रितिका त्रेहन ने राज्यसभा सांसद और जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष सत शर्मा (सीए) और जम्मू-कश्मीर भाजपा के महासचिव (संगठन) अशोक कौल से परामर्श करके जम्मू-कश्मीर प्रांत के सभी 17 जिलों में बीबीबीपी को सुदृढ़ करने के लिए कोर टीम, संयोजक और सह-संयोजक मनोनीत किए।
जम्मू-कश्मीर भाजपा की कोर बीबीबीपी टीम में रितिका त्रेहन, इंदु पुरी, सरोजिनी शर्मा और सभा भट शामिल होंगी जो जिलों में कार्यक्रम गतिविधियों के सुचारू समन्वय, रणनीतिक योजना और प्रभावी निगरानी को सुनिश्चित करेंगी। बसोहली जिले के लिए नीरू राजपूत को संयोजक नामित किया गया है, जबकि भोली देवी, सुलेखा शर्मा और रीता ठाकुर सह-संयोजक के रूप में कार्य करेंगी।
कठुआ में इंदु प्रताप सिंह को संयोजक नियुक्त किया गया है जबकि रजनी शर्मा, वीना देवी और चंपा देवी सह-संयोजक होंगी। सांबा में परवीन दत्ता संयोजक के रूप में कार्यक्रम का नेतृत्व करेंगी, जिनका सहयोग रमा खजूरिया, भारती सलाथिया और नीरू चिब सह-संयोजक के रूप में करेंगी। जम्मू दक्षिण में विदुषी राजपूत को संयोजक नामित किया गया है, जिनका सहयोग लीला चीत्री, हरविंदर कौर, गुरमीत कौर और कंचन कुरा करेंगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता