डीसी ने वार्षिक कार्य योजना 2026-27 की समीक्षा की
किश्तवार,06 जनवरी हि. स.। किश्तवार के उपायुक्त पंकज कुमार शर्मा ने आज आत्मनिर्भर भारत पहल के कार्यान्वयन हेतु कार्य योजना की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की जिसमें जिले में दलहन की खेती को बढ़ावा देने पर विशेष ध्यान दिया गया। मुख्य कृषि अधिकारी कुशल
डीसी ने वार्षिक कार्य योजना 2026-27 की समीक्षा की


किश्तवार,06 जनवरी हि. स.। किश्तवार के उपायुक्त पंकज कुमार शर्मा ने आज आत्मनिर्भर भारत पहल के कार्यान्वयन हेतु कार्य योजना की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की जिसमें जिले में दलहन की खेती को बढ़ावा देने पर विशेष ध्यान दिया गया।

मुख्य कृषि अधिकारी कुशल चंदेल ने वर्ष 2026-27 के लिए वार्षिक कार्य योजना प्रस्तुत की। योजना पर विस्तार से चर्चा की गई जिसमें किसानों के सहयोग और टिकाऊ कृषि पद्धतियों के माध्यम से दलहन उत्पादन बढ़ाने पर जोर दिया गया।

उपायुक्त ने फसल विविधीकरण की आवश्यकता पर बल दिया और कृषि विज्ञान केंद्र के प्रमुख को वार्षिक कार्य योजना में कुलाठ (घोड़ा चना) को शामिल करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा, “जिले की कृषि अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से बनाई गई सरकारी योजनाओं के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए विभागों, वित्तीय संस्थानों और किसान समूहों को समन्वय के साथ काम करना चाहिए।”

बैठक में मुख्य कृषि अधिकारी अखिल ठाकुर भी उपस्थित थे। डीएओ राजेश्वर सिंह जमवाल, एलडीएम हर्ष रावल, डीडीएम नाबार्ड निखिल शर्मा, इनके अलावा किसान उत्पादक संगठनों , स्वयं सहायता समूहों ,प्रगतिशील किसानों और प्राथमिक कृषि ऋण समितियों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता