Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जम्मू, 05 जनवरी (हि.स.)। उत्तरी सेना कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा ने सोमवार को उधमपुर से प्रारंभ हुई ध्रुवा मोटरसाइकिल रैली में भाग लिया। यह रैली भारत के वीर योद्धाओं के सर्वोच्च बलिदान को श्रद्धांजलि अर्पित करने, पूर्व सैनिकों तक पहुंच बढ़ाने और सैन्य–नागरिक एकता को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से आयोजित की गई है।
14 जनवरी को मनाए जाने वाले 10वें पूर्व सैनिक दिवस से पूर्व, जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ (जीओसी-इन-सी) लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा ने उधमपुर स्थित ध्रुव युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर राष्ट्र की सेवा में बलिदान देने वाले सैनिकों को नमन किया। रक्षा विभाग के जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) ने बताया कि परम वीर चक्र से सम्मानित मानद कैप्टन बाना सिंह और वीर चक्र से सम्मानित दिवंगत नायब सूबेदार चुन्नी लाल की पत्नी चिंता देवी ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
पीआरओ के अनुसार, पूर्व सैनिकों के प्रति एकजुटता व्यक्त करने के लिए व्हाइट नाइट कोर के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल शर्मा और वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों ने रैली के प्रथम चरण में उधमपुर से नगरोटा तक बाइक सवारों के साथ सवारी की। लगभग 740 किलोमीटर लंबी यह रैली भारत के वीर सैनिकों के अद्वितीय योगदान और सर्वोच्च बलिदानों को सम्मान देने के साथ-साथ भारतीय सेना की पूर्व सैनिकों के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
उन्होंने बताया कि रैली व्हाइट नाइट कोर क्षेत्र के पीर पंजाल के मनोरम इलाकों से होकर गुजरेगी और 13 जनवरी को राजौरी में आयोजित पूर्व सैनिकों की विशाल रैली के साथ संपन्न होगी। मार्ग के दौरान रैली विभिन्न युद्ध स्मारकों पर पुष्पांजलि अर्पित करेगी।
पीआरओ ने बताया कि रैली के साथ ‘आरोग्य रक्षक’ चिकित्सा दल भी तैनात किए गए हैं, जो पूर्व सैनिकों के लिए स्वास्थ्य जांच, निवारक देखभाल और आवश्यक दवाओं की सुविधा प्रदान करेंगे। वरिष्ठ पूर्व सैनिकों को रक्तचाप निगरानी मशीनें भी वितरित की जाएंगी, जिससे चिकित्सा देखभाल के प्रति सेना की निरंतर प्रतिबद्धता को बल मिलेगा।
उन्होंने कहा कि ध्रुवा मोटरसाइकिल रैली भारतीय सेना के ‘वर्दी से परे सेवा’ के आदर्शों का सशक्त उदाहरण है, जो अतीत का सम्मान करती है, वर्तमान से जुड़ती है और पूर्व सैनिक समुदाय के साथ अटूट संबंधों को मजबूत करती है। इस अवसर पर उत्तरी सेना कमांडर ने मानद कैप्टन बाना सिंह और श्रीमती चिंता देवी को सम्मानित भी किया।-------------
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह