केंद्रीय सचिव ने की नीति आयोग के विभिन्न इंडिकेटरों की समीक्षा
पलामू, 05 जनवरी (हि.स.)। केंद्र सरकार के रसायन और उर्वरक मंत्रालय के संयुक्त सचिव सह नीति आयोग के पलामू जिला प्रभारी कृष्णकांत पाठक की अध्यक्षता में सोमवार को पलामू समाहरणालय सभागार में नीति आयोग के विभिन्न इंडिकेटरों की समीक्षा की गई। उन्होंने स
बैठक करते संयुक्त सचिव


पलामू, 05 जनवरी (हि.स.)। केंद्र सरकार के रसायन और उर्वरक मंत्रालय के संयुक्त सचिव सह नीति आयोग के पलामू जिला प्रभारी कृष्णकांत पाठक की अध्यक्षता में सोमवार को पलामू समाहरणालय सभागार में नीति आयोग के विभिन्न इंडिकेटरों की समीक्षा की गई।

उन्होंने सभी विभागों की ओर से किये गये कार्याे की समीक्षा की। उन्होंने आकांक्षी जिले पलामू के विकास से संबंधित निर्धारित पांच प्रमुख प्रक्षेत्र

(कृषि एवं जल संसाधन, हेल्थ एंड न्यूट्रिशन, स्किल डेवलपमेंट, शिक्षा और मौलिक आधारभूत संरचना) के लिए अब तक किये गये कार्याे प्रगति की समीक्षा की।

हेल्थ एंड न्यूट्रिशन की समीक्षा के क्रम में संयुक्त सचिव ने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी से जिले में संचालित आंगनवाड़ी केंद्रों की जानकरी ली। उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी केंद्रों का नियमित रूप से संचालन करने का निर्देश दिया। उन्‍होंने कहा कि ये केंद्र बच्चों के विकास का पहला घर होता है। इसी तरह लोबर्थ वेट बेबीज की समीक्षा करते हुए सचिव ने गर्भवती महिलाओं के बीच केला, दाल और साग, नींबू के सेवन करने संबंधी प्रचार-प्रसार करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि उपरोक्त सामग्रियों के सेवन से लोबर्थ वेट बेबीज में सुधार लाया जा सकता है। इसी तरह उन्होंने सेक्स रेश्यो, इंस्टिट्यूशनल डिलीवरी, सैम और मैम बच्चों की जानकरी ली।

बैठक में शिक्षा, स्वास्थ और कृषि जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण कार्य की प्रगति पर विशेष बल दिया। उन्होंने डीईओ से जिले में उपलब्ध पुस्तकालय की जानकारी ली। इसी तरह कृषि विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने जिला कृषि पदाधिकारी से विभिन्न बिंदुओं पर जानकरी ली। पशुपालन पदाधिकारी से पशुओं के टीकाकरण के बारे में भी पूछा।

उन्होंने बेसिक इंफ़्रास्ट्रक्चर से जुड़े विभिन्न बिंदुओं की भी समीक्षा की और जरूरी निर्देश दिया।

बैठक में उपायुक्त समीरा एस, उप विकास आयुक्त जावेद हुसैन, सहायक समाहर्ता हिमांशु लाल, जिला योजना पदाधिकारी, सिविल सर्जन सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार