रामजानकी मंदिर चोरी मामले में डीआईजी-सह-एसएसपी ने एएसआई को किया निलंबित
सारण, 05 जनवरी (हि.स.)। मशरक थाना क्षेत्र स्थित ऐतिहासिक रामजानकी मंदिर में बीती रात अज्ञात चोरों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया। चोरों ने मंदिर का ताला काटकर भगवान राम माता सीता और लक्ष्मण जी की अष्टधातु की तीन बहुमूल्य मूर्तियाँ और दान पेटी से नकद र
एसएसपी


एसएसपी


एसएसपी


चोरी


सारण, 05 जनवरी (हि.स.)। मशरक थाना क्षेत्र स्थित ऐतिहासिक रामजानकी मंदिर में बीती रात अज्ञात चोरों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया। चोरों ने मंदिर का ताला काटकर भगवान राम माता सीता और लक्ष्मण जी की अष्टधातु की तीन बहुमूल्य मूर्तियाँ और दान पेटी से नकद राशि चोरी कर ली। इस मामले को लेकर डीआईजी ने एएसआई को निलंबित कर दिया है।

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उपमहानिरीक्षक-सह-वरीय पुलिस अधीक्षक सारण, ग्रामीण एसपी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मढ़ौरा 2 ने स्वयं घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस के अनुसार सोमवार की अहले सुबह लगभग 03:00 बजे मंदिर के सफाईकर्मी ने चोरी की सूचना पुलिस को दी।

सीसीटीवी फुटेज के विश्लेषण से पता चला है कि चोरी की यह घटना रात करीब 12:30 बजे हुई थी। अपराधियों ने बड़ी चालाकी से मंदिर के पीछे का ताला काटा और छोटे गेट की कुंडी तोड़कर अंदर प्रवेश किया। साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से चोरों ने सीसीटीवी कैमरों के तार भी काट दिए थे।

सीसीटीवी फुटेज में चार संदिग्ध व्यक्तियों को घटनास्थल के आसपास देखा गया है, जिनके आधार पर पहचान की जा रही है। मौके पर डॉग स्क्वॉड को बुलाया गया है ताकि अपराधियों के भागने के मार्ग का सुराग मिल सके। डीआईजी ने संबंधित पदाधिकारियों को चोरी गई मूर्तियों की बरामदगी और अभियुक्तों की अविलंब गिरफ्तारी के लिए कड़े निर्देश दिए हैं।

सुरक्षा व्यवस्था में चूक को देखते हुए सारण पुलिस प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। रात्रि गश्ती दल के स०अ०नि० जितेन्द्र चौधरी को गश्ती और चेकिंग कार्य में घोर लापरवाही बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। एसएसपी ने स्पष्ट किया है कि अन्य दोषी या लापरवाह अधिकारियों को चिन्हित कर उन पर भी कठोर कार्रवाई की जाएगी। अपराधियों की पहचान के लिए तकनीकी और भौतिक साक्ष्यों का सहारा लिया जा रहा है। जांच प्रक्रिया तेज कर दी गई है और जल्द ही मामले का उद्भेदन कर मूर्तियों को बरामद कर लिया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार