Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

बेतिया, 06 जनवरी (हि.स.)। लौरिया थाना क्षेत्र में नशाखुरानी की एक संभावित घटना सामने आई है, जहां सतर्कता और लोगों की आवाजाही के कारण अपराधियों की मंशा सफल नहीं हो सकी। ई-रिक्शा चालक को अचेत अवस्था में बरामद कर डायल 112 की पुलिस टीम ने तत्काल उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।
प्राप्त आधिकारिक जानकारी के अनुसार, शिकारपुर थाना क्षेत्र के दीउलिया वार्ड संख्या–24 निवासी नईम आलम के पुत्र शेख नौशाद ई-रिक्शा चलाने का कार्य करते हैं। वह दीउलिया चौक पर सवारी के इंतजार में खड़े थे। इसी दौरान एक अज्ञात व्यक्ति ने लौरिया जाने के उद्देश्य से ई-रिक्शा रिजर्व किया और रास्ते में तिवारी चौक के पास चाय पीने के बहाने चालक को भी चाय पिलाई। आशंका जताई जा रही है कि चाय में किसी नशीले पदार्थ की मिलावट की गई थी।
आगे रामनगर मार्ग में लचका के समीप पहुंचते ही चालक को अत्यधिक चक्कर और नींद महसूस होने लगी, जिससे वह ई-रिक्शा से सड़क किनारे गिर पड़ा। आसपास लोगों की हलचल बढ़ने पर संदिग्ध व्यक्ति ई-रिक्शा छोड़कर मौके से फरार हो गया।
सूचना मिलते ही डायल 112 की पुलिस टीम, जिसके अधिकारी पंकज पासवान थे, तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और अचेत चालक को प्राथमिक उपचार हेतु स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया।
इस संबंध में थाना अध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि घटना की जानकारी प्राप्त हुई है। पीड़ित चालक के पूरी तरह होश में आने के बाद उसका बयान दर्ज किया जाएगा। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस द्वारा सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है तथा फरार व्यक्ति की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक