शोरूम से नगदी सहित 15 लाख की चोरी
अररिया 06 जनवरी(हि.स.)। फारबिसगंज के औद्योगिक क्षेत्र के समीप स्थित शिवा इंटरप्राइजेज नामक बैटरी व टोटो पार्ट्स के थोक डिस्ट्रीब्यूटर के शोरूम में सोमवार की देर रात अज्ञात चोरों ने प्रवेश करते हुए नगदी समेत 15 लाख की चोरी की घटना को अंजाम दिया है।
अररिया फोटो:दिवाल तोड़कर चोरी


अररिया 06 जनवरी(हि.स.)। फारबिसगंज के औद्योगिक क्षेत्र के समीप स्थित शिवा इंटरप्राइजेज नामक बैटरी व टोटो पार्ट्स के थोक डिस्ट्रीब्यूटर के शोरूम में सोमवार की देर रात अज्ञात चोरों ने प्रवेश करते हुए नगदी समेत 15 लाख की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। घटना की पूरी वारदात सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है, जिसमें दो चोर प्रतिष्ठान के अंदर प्रवेश करते हुए चोरी करते हुए नजर आ रहे हैं।

शोरुम मलिक रमेश कुमार ने बताया कि डिस्ट्रीब्यूटरशिप उनकी पत्नी मौसमी देवी के नाम से है। भागकोहलिया वार्ड संख्या 7 में उसका निवास है। सोमवार की शाम लगभग साढ़े छह बजे वह दुकान को अच्छी तरह से बंद करके घर चला गया था। मंगलवार की सुबह लगभग 9:45 में जब वह शोरूम खोलने के लिए आया और शटर उठते ही सामान बिखरा पड़ा हुआ नजर आया। शोरूम का सारा पार्ट्स इधर-उधर बिखरा पड़ा था।

शोरुम मालिक ने बताया कि चोर छत से प्रवेश करते हुए छठ का गेट तोड़कर शोरूम के अंदर घुसे और शोरूम में रखें लगभग 100 पीस बैटरी जिसका मूल्य 10 हजार रुपया से ज्यादा है। वहीं पांच पीस बैटरी जिसका मूल्य 65 हजार रुपया है। इसके अलावा एक एलसीडी टीवी एवं डेढ़ से दो लाख का कीमती स्पेयर पार्ट्स अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर लिया गया है। अज्ञात चोरों के द्वारा गल्ला तोड़कर गले में मौजूद नगदी 10 से 15 हजार रुपया भी चोरी किया गया है।

उन्हाेंने बताया कि स्टॉक मिलाया जा रहा है। स्टॉक मिलाने के उपरांत ही चोरी का पूरा आकलन बताया जा सकता है। लेकिन प्रथम दृष्टि में 15 लाख से ऊपर की चोरी होने की बात शोरुम मालिक ने कही है। इधर घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाना से पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल घटनास्थल शोरूम पहुंचकर चोरी के संदर्भ में शोरूम मालिक से जानकारी ली एवं छानबीन में जुट गए हैं। वहीं घटना की सूचना के बाद फारबिसगंज की विधायक मनोज विश्वास सहित कई गणमान्य लोग पहुंचे एवं चोरी के संदर्भ में जानकारी ली।

स्थानीय लोगों ने जल्द से जल्द चोरों की पहचान एवं सामान की बरामदगी की मांग की है। इधर मामले में पूछे जाने पर थाना अध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए चोरों की पहचान एवं अग्रतर कार्रवाई किए जाने की बात कही है।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर