नादिया में बीएसएफ जवानों पर नाबालिग और उसकी मां से मारपीट का आरोप, सीमा क्षेत्र में तनाव
नदिया, 05 जनवरी (हि.स.)। नादिया जिले के चापड़ा थाना अंतर्गत सीमावर्ती गांव में सोमवार को उस समय तनाव फैल गया, जब सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों पर एक नाबालिग और उसकी मां के साथ मारपीट करने का आरोप लगा। परिवार ने इस मामले में चापड़ा थाने में लिख
अस्पताल में नाबालिग


नदिया, 05 जनवरी (हि.स.)। नादिया जिले के चापड़ा थाना अंतर्गत सीमावर्ती गांव में सोमवार को उस समय तनाव फैल गया, जब सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों पर एक नाबालिग और उसकी मां के साथ मारपीट करने का आरोप लगा। परिवार ने इस मामले में चापड़ा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, 11 वर्षीय एक बच्चा ट्यूशन पढ़कर अपनी मां के साथ घर लौट रहा था। आरोप है कि रास्ते में बीएसएफ के जवानों ने उसे बांग्लादेशी घुसपैठिया समझकर रोक लिया। पूछताछ के दौरान जवानों ने नाबालिग और उसकी मां के साथ मारपीट की। घटना में घायल बच्चा फिलहाल अस्पताल में इलाजरत है।

घटना की खबर फैलते ही सोमवार शाम भारत–बांग्लादेश सीमा से सटे हाटखोला ग्राम पंचायत के गेट नंबर एक इलाके में भारी तनाव का माहौल बन गया। पीड़ित परिवार ने बीएसएफ के संबंधित जवानों की भूमिका पर सवाल उठाते हुए चापड़ा थाने में शिकायत दर्ज कराई।

नाबालिग की मां ने आरोप लगाया कि बीएसएफ के जवानों ने अचानक हमारा रास्ता रोककर पूछताछ शुरू कर दी। हमने अपनी पहचान बताने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने हमारी बात नहीं सुनी। मेरे बेटे को पीटा गया और मेरे साथ भी मारपीट की गई।

घटना के विरोध में स्थानीय लोग मौके पर जुट गए। उनका आरोप है कि बीएसएफ के जवान अक्सर गांव में घुसकर तलाशी अभियान चलाते हैं, जिससे ग्रामीणों में डर और नाराजगी बढ़ रही है। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए चापड़ा थाना पुलिस को मौके पर भेजा गया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, एक परिवार ने बीएसएफ जवानों के खिलाफ सत्ता के दुरुपयोग और उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत दर्ज कराई है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

खबर लिखे जाने तक इस घटना को लेकर बीएसएफ की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई थी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय