दासपुर में प्राचीन शीतला मंदिर से लाखों के गहने चोरी
मेदिनीपुर, 07 जनवरी (हि.स.)। पश्चिम मेदिनीपुर जिले के दासपुर थाना अंतर्गत भूनय्याड़ा गांव में मंगलवार देर रात बदमाशों ने एक प्राचीन और जागृत शीतला मंदिर को निशाना बनाया। चोरों ने मंदिर का ताला तोड़कर माता के श्रृंगार में चढ़े लगभग आठ लाख रुपये के स्वर
माता शीतला का मंदिर जिसमें हुई चोरी


पंडित परिवार के मुख्य सदस्य


गृहिणी पायल जिन्होंने सुबह मंदिर देखा


दासपुर के भूँय्याड़ा गांव में चोरी के बाद खंडित अवस्था में पड़ा शीतला माता का गर्भगृह


मेदिनीपुर, 07 जनवरी (हि.स.)। पश्चिम मेदिनीपुर जिले के दासपुर थाना अंतर्गत भूनय्याड़ा गांव में मंगलवार देर रात बदमाशों ने एक प्राचीन और जागृत शीतला मंदिर को निशाना बनाया। चोरों ने मंदिर का ताला तोड़कर माता के श्रृंगार में चढ़े लगभग आठ लाख रुपये के स्वर्ण एवं रजत आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया। बुधवार सुबह घटना की जानकारी मिलते ही समूचे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह मंदिर गांव के प्रतिष्ठित पंडित परिवार का है। परिवार के सदस्यों ने बताया कि मंगलवार रात 8.30 बजे जब मंदिर के द्वार बंद किए गए थे, तब सभी आभूषण सुरक्षित थे। बुधवार सुबह करीब सात बजे जब परिवार की गृहिणी (पायल) मंदिर में नित्य सफाई और पूजन के लिए पहुंची, तो उन्होंने देखा कि मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाने पर पाया गया कि गर्भगृह में स्थित माता की प्रतिमा क्षत-विक्षत अवस्था में थी और उनके शरीर से सभी गहने गायब थे।

पंडित परिवार की ओर से दी गई शिकायत के मुताबिक, चोरों ने माता का चांदी का मुकुट, सोने के कई हार, कान की बालियां और अन्य कीमती आभूषण चोरी किए हैं। इनकी कुल अनुमानित कीमत करीब आठ लाख रुपये बताई जा रही है।

स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर गहरा आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि यह मंदिर अत्यंत जागृत है और गांव की परंपरा रही है कि कोई भी शुभ कार्य यहां पूजा किए बिना आरंभ नहीं होता। मंदिर में हुई इस बर्बरता और चोरी से लोगों की धार्मिक भावनाओं को भारी ठेस पहुंची है।

सूचना मिलते ही दासपुर थाना पुलिस सुबह 9.30 बजे मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने मंदिर परिसर से साक्ष्य जुटाए हैं और संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर दोषियों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता