शुभेंदु अधिकारी ने नंदीग्राम और नेताई के शहीदों को दी श्रद्धांजलि
कोलकाता, 07 जनवरी (हि. स.)। भारतीय जनता पार्टी के नेता और पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर अलग-अलग पोस्ट के माध्यम से नंदीग्राम और नेताई के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। पहले
शुभेंदु अधिकारी ने नंदीग्राम और नेताई के शहीदों को दी श्रद्धांजलि


कोलकाता, 07 जनवरी (हि. स.)। भारतीय जनता पार्टी के नेता और पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर अलग-अलग पोस्ट के माध्यम से नंदीग्राम और नेताई के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

पहले पोस्ट में उन्होंने सात जनवरी 2007 को शहीद तर्पण दिवस के अवसर पर नंदीग्राम भूमि रक्षा आंदोलन के तीन अमर शहीदों को सश्रद्ध प्रणाम किया। उन्होंने नंदीग्राम आंदोलन को अन्याय और दमन के खिलाफ जनसंघर्ष का प्रतीक बताते हुए पोस्ट के अंत में लिखा, “जय जय नंदीग्राम।”

दूसरे पोस्ट में शुभेंदु अधिकारी ने सात जनवरी 2011 को झाड़ग्राम जिले के नेताई गांव में हुई सामूहिक हत्या की घटना को याद किया और उसमें मारे गए शहीदों के प्रति अपनी गहरी श्रद्धा व्यक्त की। उन्होंने कहा कि नेताई के शहीदों का बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकता और उनकी कुर्बानी अन्याय के खिलाफ संघर्ष की प्रेरणा देती रहेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय