मोटर यान दुर्घटना पीड़ित के तीन प्रकरणों में 5 लाख 85 के मुआवजा की मिली स्वीकृति
जगदलपुर, 05 जनवरी (हि.स.)। बस्तर जिले के कलेक्टर हरिस एस की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्टोरेट के आस्था कक्ष में हिट एंड रन मोटर यान दुर्घटना पीड़ित प्रतिकर स्कीम 2022 के अंतर्गत जिला स्तरीय समिति की बैठक में पीड़ितों को दिए जाने वाले विभिन्न प्रकरण
कलेक्टर हरिस एस


जगदलपुर, 05 जनवरी (हि.स.)। बस्तर जिले के कलेक्टर हरिस एस की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्टोरेट के आस्था कक्ष में हिट एंड रन मोटर यान दुर्घटना पीड़ित प्रतिकर स्कीम 2022 के अंतर्गत जिला स्तरीय समिति की बैठक में पीड़ितों को दिए जाने वाले विभिन्न प्रकरणों की समीक्षा की गई ।

इस दौरान समिति द्वारा उक्त योजनांतर्गत तहसील भानपुरी के मावलीगुड़ा निवासी श्रीमती डूमरीका बघेल पति स्वर्गीय पदम बघेल तथा तहसील भानपुरी के ग्राम बेसोली निवासी श्यामलाल कश्यप पिता चेरगु राम को दो-दो लाख रुपये और तहसील बस्तर के देवड़ा निवासी श्रीमती सविता बांधे पति स्वर्गीय घनश्याम बांधे को एक लाख 85 हजार रुपये मुआवजा राशि प्रदान करने का अनुमोदन किया गया। बैठक में कलेक्टर हरिस ने हिट एंड रन केस में पीड़ितों को दिए जाने वाले मुआवजा सम्बन्धी लंबित प्रकरणों की जांच कार्यवाही शीघ्र पूर्ण कर प्रस्तुत किए जाने के निर्देश सम्बन्धित अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों को दिए । साथ ही दावा प्रकरणों में आवश्यक दस्तावेजों की पूर्ति सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए ।

बैठक में जिला स्तरीय समिति के सदस्य अधिकारी और बीमा कंपनी के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे