Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

हुगली, 05 जनवरी (हि. स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 18 जनवरी को सिंगूर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसको लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। सोमवार को भाजपा के हुगली सांगठनिक जिला अध्यक्ष गौतम चटर्जी के नेतृत्व में जिला और राज्य स्तर के नेताओं ने सिंगूर के गोपालनगर इलाके में संभावित सभा स्थलों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान टाटा समूह द्वारा छोड़ी गई जमीन समेत सिंगूर के कई अन्य स्थानों का जायजा लिया गया। इस मौके पर हुगली जिला भाजपा अध्यक्ष गौतम चटर्जी, राज्य भाजपा सचिव दीपांजन गुहा सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता उपस्थित थे।
स्थल निरीक्षण के बाद गौतम चटर्जी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सिंगूर आगमन तय है और जनसभा के लिए उपयुक्त स्थान का चयन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि टाटा की जमीन के अलावा अन्य स्थानों को भी देखा जा रहा है और जहां सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी, वहीं सभा आयोजित की जाएगी।
गौतम चटर्जी ने तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि सिंगूर से टाटा को बाहर किए जाने को लेकर आज भी लोगों के मन में गहरी भावना है। उनके अनुसार, तृणमूल कांग्रेस ने सिंगूर के लोगों के सपनों को तोड़ दिया, न लोगों को उनकी जमीन मिली और न ही औद्योगिक विकास हो सका।
उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री को सिंगूर लाने का उद्देश्य स्पष्ट है। यदि वर्ष 2026 में भाजपा सत्ता में आती है, तो टाटा को दोबारा सिंगूर में वापस लाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने दावा किया कि जिस तरह सिंगूर से तृणमूल कांग्रेस का राजनीतिक उदय हुआ था, उसी तरह सिंगूर से ही सत्तारूढ़ दल के पतन की शुरुआत होगी।
भाजपा नेतृत्व का कहना है कि प्रधानमंत्री की प्रस्तावित जनसभा न केवल सिंगूर बल्कि पूरे राज्य की राजनीति में एक बड़ा संदेश देगी और आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर यह भाजपा की रणनीति को नई धार प्रदान करेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय