Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

हमीरपुर, 05 जनवरी (हि.स.)। रिटायर्ड आईएएस और हाल ही में भाजपा राज्य शोध प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक के रूप में नियुक्त किए गए कांशीराम भारती ने भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल से उनके समीरपुर निवासी निवास पर भेंट की। उनके साथ हमीरपुर जिला भाजपा शोध प्रकोष्ठ के नवनियुक्त जिला संयोजक डॉ. विनय सोनी भी उपस्थित रहे।
प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल ने इस अवसर पर कहा कि पार्टी संगठन में शोध प्रकोष्ठ का उद्देश्य पार्टी के विचारधारात्मक, नीति-आधारित तथा शोध-प्रधान कार्यों को व्यवस्थित करना है। यह प्रकोष्ठ नीतिगत शोध, समाज-आधारित अध्ययन और पार्टी की लोक कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा तथा प्रस्तावना तैयार करने में अहम भूमिका निभाता है। शोध प्रकोष्ठ कैडर को सशक्त बनाकर पार्टी व्यस्थित नीति निर्माण, सामाजिक परिवर्तन के अध्ययन और जनसमस्याओं के विश्लेषण में सक्षम होती है, जिससे निर्णय-प्रक्रिया और कार्यक्रमों की प्रभावशीलता और भी बढ़ती है।
प्रोफेसर धूमल ने कांशीराम भारती एवं डॉ. विनय सोनी को उनके नवीन दायित्वों के लिए शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि शोध प्रकोष्ठ के माध्यम से समस्या-समाधान, विचार-अध्ययन और जनहित से जुड़े विषयों पर गहन दृष्टिकोण विकसित करना आज के समय में अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने दोनों पदाधिकारियों को संगठनात्मक कार्यों में आगे बढ़कर निरंतर उत्कृष्टता और निष्ठा के साथ कार्य करने हेतु प्रेरित किया।
रिटायर्ड आईएएस कांशीराम भारती ने प्रोफेसर धूमल के स्नेह-समर्पण और मार्गदर्शन के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रोफेसर धूमल का अनुभव एवं दूरदर्शिता हमारे लिए एक अनमोल प्रेरणा है और उनके आशिर्वाद से शोध प्रकोष्ठ को जनहित तथा पार्टी के वैचारिक मूल्यों के अनुरूप नवीन दिशा देने में सफलता मिलेगी। साथ ही डॉ. विनय सोनी ने भी धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि वे संगठन को मजबूत बनाने तथा शोध-आधारित कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुँचाने में अपना पूर्ण योगदान देंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विशाल राणा