आनंद मार्ग के शिविर में 50 यूनिट रक्त एकत्र
पूर्वी सिंहभूम, 05 जनवरी (हि.स.)। आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल की ओर से आयोजित दो दिवसीय रक्तदान शिविर में मानव सेवा की मिसाल देखने को मिली। इस शिविर के माध्यम से रोगियों के स्वास्थ्य लाभ के लिए कुल 50 रक्तदाताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किय
आनंद मार्ग के दो दिवसीय रक्तदान शिविर


पूर्वी सिंहभूम, 05 जनवरी (हि.स.)। आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल की ओर से आयोजित दो दिवसीय रक्तदान शिविर में मानव सेवा की मिसाल देखने को मिली। इस शिविर के माध्यम से रोगियों के स्वास्थ्य लाभ के लिए कुल 50 रक्तदाताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया, जबकि ब्लड सेंटर परिसर में 100 पौधों का वितरण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया।

136 वें मासिक रक्तदान शिविर में संस्था से जुड़े ईश्वर कोटि के मनुष्यों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। रक्तदान करने वाले सभी रक्तदाताओं ने बिना किसी स्वार्थ के मानवता के हित में यह योगदान दिया।

इस अवसर पर आनंद मार्ग के सुनील आनंद ने कहा कि निस्वार्थ भाव से रक्तदान करने वाले सभी लोग ईश्वर कोटि के मनुष्य हैं। उनका कहना था कि जो लोग बिना किसी निजी लाभ की भावना और कष्ट भोग रहे लोगों के स्वास्थ्य लाभ के लिए रक्तदान करते हैं।

कार्यक्रम को सफल बनाने में रमेश राव, संजय कुंडू और सुनील आनंद सहित आनंद मार्ग के अन्य सदस्यों का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक