Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

कोलकाता, 29 जनवरी (हि. स.)। पश्चिम बंगाल में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत पूर्व भारतीय फुटबॉलर मेहताब हुसैन को चुनाव आयोग ने सुनवाई के लिए तलब किया है। चुनाव आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को इसकी पुष्टि की।
भारतीय राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के पूर्व मिडफील्डर तथा कोलकाता के दो प्रतिष्ठित क्लबों—मोहन बागान और ईस्ट बंगाल—के पूर्व कप्तान रह चुके मेहताब हुसैन को आगामी एक फरवरी को दक्षिण 24 परगना जिले के मल्लिकपुर स्थित एक स्कूल में उपस्थित होने का नोटिस जारी किया गया है। वर्तमान में वे न्यू टाउन क्षेत्र में निवास करते हैं, हालांकि उनका पैतृक घर मल्लिकपुर में है और वे वहीं के पंजीकृत मतदाता हैं।
सूत्रों के अनुसार, यह नोटिस उनकी माता से संबंधित कुछ दस्तावेजों में पाई गई विसंगतियों के कारण जारी किया गया है। इससे पहले इसी प्रक्रिया के तहत भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और पूर्व क्रिकेटर लक्ष्मी रतन शुक्ला को भी चुनाव आयोग द्वारा सुनवाई के लिए बुलाया जा चुका है।
इस समन पर प्रतिक्रिया देते हुए मेहताब हुसैन ने गहरा असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि उन्होंने राष्ट्रीय जर्सी पहनकर देश के लिए कई अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं और वर्षों तक अपना समर्पण दिया है। इसके बावजूद नागरिकता साबित करने के लिए कतार में खड़ा होना उन्हें आहत करता है। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या देश के प्रति योगदान का कोई महत्व नहीं रह गया है।
मेहताब हुसैन ने इस प्रक्रिया के दौरान आम नागरिकों को होने वाली परेशानियों पर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि कई बुजुर्ग और गंभीर रूप से बीमार लोगों को भी घंटों कतार में खड़ा किया जा रहा है, कुछ लोग व्हीलचेयर पर आने को मजबूर हैं। उन्होंने इसे आम नागरिकों के लिए कष्टदायक बताते हुए निर्वाचन अधिकारियों से अधिक मानवीय और वैकल्पिक व्यवस्था अपनाने की मांग की।
उल्लेखनीय है कि लगभग 30 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके मेहताब हुसैन वर्तमान में ‘सुंदरबन ऑटो एफसी’ के कोच हैं और उनकी टीम आगामी बंगाल सुपर लीग के सेमीफाइनल की तैयारियों में जुटी हुई है।
हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता