Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

नई दिल्ली, 26 जनवरी (हि.स.)। पश्चिमी जिले के विकासपुरी इलाके में चाकू की नोक पर हुई लूट के मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपिताें के कब्जे से लूट की पूरी रकम एक हजार रुपये, वारदात में इस्तेमाल किया गया चाकू और एक चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है।
पुलिस उपायुक्त दराडे शरद भास्कर ने साेमवार काे बताया कि 23 जनवरी को विकासपुरी थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति से दो अज्ञात बदमाशों ने चाकू दिखाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने शिकायतकर्ता के बयान पर मुकदमा दर्ज किया।पुलिस उपायुक्त के अनुसार लूट की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने के निर्देशों के तहत थाना विकासपुरी में एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने तकनीकी और सर्विलांस के जरिए आरोपितों की गतिविधियों पर नजर रखी। खुफिया सूचनाओं के आधार पर दोनों संदिग्धों की पहचान कर उनके ठिकानों पर दबिश देकर उन्हें दबोचा। पकड़े गए आरोपितों की पहचान अलीमुद्दीन (25) और
राहुल उर्फ पेंटर (24) के रूप में हुई है। दोनों विकासपुरी के रहने वाले है। पुलिस अधिकारी के अनुसार जांच में पता चला है कि अलीमुद्दीन के खिलाफ पहले से 6 आपराधिक मामले दर्ज हैं। जिनमें 3 लूट, 2 चोरी और 1 झपटमारी का मामला शामिल है। वहीं राहुल के खिलाफ पहले से 2 मामले दर्ज हैं। गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में दोनों आरोपितों ने लूट की वारदात में शामिल होने की बात कबूल की। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने लूटी गई रकम, वारदात में इस्तेमाल किया गया चाकू और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद कर ली।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी