Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

नई दिल्ली, 26 जनवरी (हि.स.)। उत्तर पूर्वी जिले के न्यू उस्मानपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात चाकूबाजी की एक घटना सामने आई है। पुलिस के अनुसार 24 जनवरी की रात करीब 8:15 बजे कसवी ओयो होटल, उस्मानपुर में चाकू मारने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां 23 वर्षीय युवक और 21 वर्षीय युवती घायल अवस्था में मिले।
पुलिस ने दोनों घायलों को तुरंत जग प्रवेश चंद्र (जेपीसी) अस्पताल पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें आगे के इलाज के लिए गुरु तेग बहादुर (जीटीबी) अस्पताल रेफर कर दिया गया। दोनों की हालत पर डॉक्टरों की निगरानी बनी हुई है।
घटना की जानकारी मिलते ही फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया। टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस ने होटल परिसर और आसपास के क्षेत्र की जांच शुरू कर दी है।
इस मामले में न्यू उस्मानपुर थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं से जांच की जा रही है और आरोपितों की पहचान कर जल्द कार्रवाई की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी