विधायक डॉ. भारत भूषण ने किया विकास कार्यों का उद्घाटन, जनता दरबार में सुनीं समस्याएँ
कठुआ, 25 जनवरी (हि.स.)। कठुआ विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. भारत भूषण ने रविवार को नगरी-परोल, कठुआ एवं कीढ़ियां क्षेत्रों में विकास कार्यों का उद्घाटन किया तथा जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएँ सुनीं। वहीं नगरी-परोल में माता बाला सुंदरी मंदिर परिसर
MLA Dr. Bharat Bhushan inaugurated development works and listened to problems in the public court.


कठुआ, 25 जनवरी (हि.स.)। कठुआ विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. भारत भूषण ने रविवार को नगरी-परोल, कठुआ एवं कीढ़ियां क्षेत्रों में विकास कार्यों का उद्घाटन किया तथा जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएँ सुनीं। वहीं नगरी-परोल में माता बाला सुंदरी मंदिर परिसर में हाई मास्ट लाइट तथा कठुआ में गुरुद्वारा श्री हरगोविंद साहिब के समीप डीप बोरवेल का उद्घाटन किया गया, जिनके लिए विधायक निधि से धन उपलब्ध कराया गया।

इसके अतिरिक्त विधायक ने वार्ड नंबर 21 में गली व नाली निर्माण कार्य का उद्घाटन किया तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र

खरोट का निरीक्षण कर भवन को शीघ्र उपयोग में लाने के निर्देश दिए। कीढ़ियां पंचायत में आयोजित जनता दरबार व जनसंवाद कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया और सड़क, पेयजल, जल निकासी, बिजली आपूर्ति व बाढ़ से क्षतिग्रस्त ढांचे की बहाली से जुड़ी समस्याएँ रखीं। विधायक डॉ. भारत भूषण ने सभी समस्याओं के समाधान का आश्वासन देते हुए कहा कि जनता की सेवा और क्षेत्र का समग्र विकास उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि कठुआ पार्टी कार्यालय में प्रत्येक माह की 21 तारीख को जनता दरबार आयोजित किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया