कठुआ पुलिस ने टेनेंट वेरिफिकेशन अभियान तेज किया, उल्लंघन पर दो एफआईआर दर्ज
कठुआ, 25 जनवरी (हि.स.)। जिला पुलिस कठुआ ने किरायेदार सत्यापन नियमों के सख्त पालन को सुनिश्चित करने के लिए कार्रवाई तेज कर दी है। इसी क्रम में सब-डिवीजन बसोहली में विशेष सत्यापन अभियान के दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाले दो मकान मालिकों के खिलाफ दो
कठुआ पुलिस ने टेनेंट वेरिफिकेशन अभियान तेज किया, उल्लंघन पर दो एफआईआर दर्ज


कठुआ, 25 जनवरी (हि.स.)। जिला पुलिस कठुआ ने किरायेदार सत्यापन नियमों के सख्त पालन को सुनिश्चित करने के लिए कार्रवाई तेज कर दी है। इसी क्रम में सब-डिवीजन बसोहली में विशेष सत्यापन अभियान के दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाले दो मकान मालिकों के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज की गई हैं।

बसोहली क्षेत्र में चलाए गए सत्यापन अभियान के दौरान पहले मामले में पुलिस थाना बसोहली को विश्वसनीय सूचना प्राप्त हुई कि वार्ड नंबर 12 बसोहली निवासी शवीक अहमद पुत्र निशान अली ने अपने आवासीय मकान में बिना पुलिस सत्यापन कराए किरायेदार रखे हुए हैं, जोकि जिला मजिस्ट्रेट कठुआ द्वारा जारी आदेशों का उल्लंघन है। इसी प्रकार एक अन्य मामले में वार्ड नंबर 11 बसोली निवासी नसीम अहमद पुत्र निसार अहमद अंसारी (वर्तमान पता भरथ रोड डोडा) ने अपने मकान में 6, 7 व्यक्तियों को किरायेदार के रूप में रखा हुआ था। ये किरायेदार उत्तर प्रदेश, कश्मीर एवं देश के अन्य राज्यों से संबंधित हैं। इनके संबंध में भी कोई पुलिस सत्यापन नहीं कराया गया था, जो कि जिला मजिस्ट्रेट कठुआ के आदेशों का उल्लंघन है। इन दोनों मामलों में पुलिस थाना बसोली में एफआईआर नंबर 05/2026 एवं 06/2026 धारा 223 बीएनएस के तहत केस दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की गई है। यह अभियान थाना प्रभारी बसोहली पीएसआई स्वर्ण सिंह मन्हास द्वारा चलाया गया। इस अवसर पर एसएसपी कठुआ मोहिता शर्मा ने सभी मकान मालिकों से अपील की है कि वे किरायेदार सत्यापन एवं पंजीकरण नियमों का सख्ती से पालन करें। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानून के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया