Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

मुंबई, 22 जनवरी (हि.स.)। एसटी महामंडल के बेड़े में नई जनरल बसें खरीदने और बस स्टैंड को मॉडर्न बनाने का काम में अब तेजी आएगी। राज्य सरकार ने एसटी को सशक्त बनाने के लिए 164.28 करोड़ रुपये के फंड को मंजूरी दी है। इस आशय का शासनादेश जारी कर दिया गया है।
एसटी महामंडल की पुरानी बसों और बस डिपो की खराब हालत को लेकर यात्रियों से शिकायतें मिल रही थीं। इसी को देखते हुए महामंडल नई जनरल बसें खरीदने और स्टैंड को बदलने के लिए फंड की मांग की थी। राज्य सरकार ने इन कार्यों के लिए फंड देने का फैसला किया है। इससे ग्रामीण इलाकों में यात्रियों की लाइफ़लाइन कहे जाने वाली 'लालपरी' का सफ़र अब ज़्यादा आरामदायक और सुरक्षित होगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / वी कुमार