नवाबगंज में छात्रा अपहरण कांड का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार, बालिका सकुशल बरामद
बरेली, 11 जनवरी (हि.स.) । उत्तर प्रदेश के बरेली में थाना नवाबगंज पुलिस ने फिरौती के लिए 15 वर्षीय बालिका के अपहरण के मामले का खुलासा करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने अपहृत बालिका को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया। इस त्
फिरौती के लिए 15 वर्षीय बालिका के अपहरण का खुलासा करते हुए थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा गिरफ्तार तीनों अभियुक्त


बरेली, 11 जनवरी (हि.स.) । उत्तर प्रदेश के बरेली में थाना नवाबगंज पुलिस ने फिरौती के लिए 15 वर्षीय बालिका के अपहरण के मामले का खुलासा करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने अपहृत बालिका को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया। इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में पुलिस की सतर्कता की सराहना हो रही है।

पीलीभीत निवासी बालिका के पिता ने 8 जनवरी को थाना नवाबगंज में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी पुत्री 7 जनवरी की शाम को कोचिंग पढ़कर कवाड़खाना रोड से कमरे के लिए निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। उसी रात व्हाट्सएप पर संदेश भेजकर 15 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना नवाबगंज पुलिस ने एसओजी और सर्विलांस टीम के साथ जांच शुरू की। तकनीकी साक्ष्यों से बालिका की लोकेशन दिल्ली में मिली। 9 जनवरी की रात पुलिस ने सैटेलाइट बस अड्डा बरेली से अभियुक्त अर्जुन को बालिका के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसके दो अन्य साथी सन्नी और दीपक बाबू के नाम सामने आए, जिन्हें 10 जनवरी की सुबह नवाबगंज कस्बे से गिरफ्तार कर लिया गया।

क्षेत्राधिकारी नवाबगंज नीलेश मिश्र ने बताया कि मुख्य अभियुक्त ने इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद बालिका को बहला-फुसलाकर अपहरण की साजिश रची थी। ऑनलाइन गेम में हुए नुकसान की भरपाई के लिए फिरौती मांगी गई। तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार