Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

सिरसा, 11 जनवरी (हि.स.)। सिरसा जिले के गांव खुइया मलकाना के निकट दो मोटरसाइकिलों में हुई टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए डबवाली के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक व्यक्ति की पहचान कुलवंत सिंह निवासी मलकाना, जिला सिरसा के रूप में हुई है। कुलवंत सिंह मिठड़ी मिल्क प्लांट में कार्यरत था और शनिवार रात को ड्यूटी खत्म कर अपने साथियों साहिल, विकास और अभय के साथ मोटरसाइकिल पर घर लौट रहा था। जैसे ही वे गांव खुइया मलकाना के नजदीक पहुंचे तो सामने से आ रहे एक अन्य मोटरसाइकिल से उनकी टक्कर हो गई। इस मोटरसाइकिल पर यूपी के लखनऊ निवासी सचिन और ओढां निवासी लखविंद्र सवार थे। बताया जा रहा है कि ये दोनों भी मिठड़ी के मिल्क प्लांट में काम करते हैं। हादसे में पांचों घायल हो गए। राहगीरों ने उन्हें उपचार के लिए डबवाली के नागरिक अस्पताल में पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने कुलवंत सिंह को मृत घोषित कर दिया। सचिन और लखविंद्र को प्राथमिक उपचार के बाद सिरसा के नागरिक अस्पताल रेफर कर दिया गया जबकि अभय को मामूली चोटें आईं। मृतक कुलवंत सिंह का रविवार को डबवाली के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कर परिजनों को शव सौंप दिया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma