यमुनानगर:हादसे में मारे गए दाे युवकाें के शव परिजनाें काे साैंपे,ट्रैक्टर ट्राली चालक के खिलाफ मामला दर्ज
यमुनानगर जिले के प्रतापनगर क्षेत्र में शनिवार देर रात हुए दर्दनाक सड़क हादसे में जान गंवाने वाले दोनों युवकों के शवों का पोस्टमार्टम रविवार को करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है। गांव भंगेडा के पास हुई इस दुर्घटना के बाद पुलिस ने मामले में आगामी कानू
यमुनानगर:हादसे में मारे गए दाे युवकाें के शव परिजनाें काे साैंपे,ट्रैक्टर ट्राली चालक के खिलाफ मामला दर्ज


यमुनानगर, 11 जनवरी (हि.स.)। यमुनानगर जिले के प्रतापनगर क्षेत्र में शनिवार देर रात हुए दर्दनाक सड़क हादसे में जान गंवाने वाले दोनों युवकों के शवों का पोस्टमार्टम रविवार को करवाया गया। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। गांव भंगेडा के पास हुई इस दुर्घटना के बाद पुलिस ने मामले में आगामी कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, हादसे में मृतकों की पहचान भंगेडा निवासी 27 वर्षीय अंकुश शर्मा और उसके दोस्त 35 वर्षीय सतपाल निवासी मुजाफत कलां के रूप में हुई थी। दोनों बाइक पर सवार थे और सामने से आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली से उनकी सीधी टक्कर हो गई थी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर थाना प्रतापनगर पुलिस मौके पर पहुंची थी और ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में लेकर जांच शुरू की गई। दुर्घटना के बाद शवों को नागरिक अस्पताल भिजवाया गया, जहां रविवार को पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की गई। इसके बाद शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिए गए।

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि अंकुश अपने दोस्त सतपाल को घर छोड़ने जा रहा था। इसी दौरान गांव भंगेडा के नजदीक अचानक यह हादसा हो गया। घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए थे और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार