बर्फीली हवा से राजस्थान में बढ़ी गलन भरी सर्दी, 13 जिलों में कोहरे-शीतलहर का अलर्ट
जयपुर, 10 जनवरी (हि.स.)। उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों से आ रही तेज बर्फीली हवा के असर से राजस्थान में सर्दी अधिक तीखी हो गई है। शनिवार को भी प्रदेश के 13 जिलों में घने कोहरे और शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है। बीते एक सप्ताह से जारी सर्द हवा के चल
फाइल


जयपुर, 10 जनवरी (हि.स.)। उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों से आ रही तेज बर्फीली हवा के असर से राजस्थान में सर्दी अधिक तीखी हो गई है। शनिवार को भी प्रदेश के 13 जिलों में घने कोहरे और शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है। बीते एक सप्ताह से जारी सर्द हवा के चलते सुबह-शाम के समय गलन बढ़ गई है, जिससे आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

घने कोहरे का असर हवाई और सड़क यातायात पर भी पड़ा है।

उदयपुर में शनिवार सुबह घने कोहरे के कारण डबोक एयरपोर्ट से दिल्ली-उदयपुर और उदयपुर-दिल्ली की इंडिगो की दो फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गईं। विजिबिलिटी काफी कम रहने से यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

सीकर जिले के फतेहपुर क्षेत्र में शनिवार को घना कोहरा छाया रहा। यहां न्यूनतम तापमान 3.9 डिग्री सेल्सियस मापा गया। दिल्ली-बीकानेर नेशनल हाईवे पर दृश्यता मात्र 30 मीटर रही, जिससे यातायात प्रभावित हुआ। शहर के रेलवे स्टेशन, नेहरू पार्क और सालासर रोड क्षेत्र में भी विजिबिलिटी 50 से 150 मीटर के बीच रही।

शनिवार सुबह सीकर, नागौर, उदयपुर, धौलपुर, करौली सहित कई जिलों में घना कोहरा और बादल छाए रहे।

जयपुर, दौसा, भरतपुर जैसे शहरों में मौसम साफ होने के बावजूद बर्फीली हवाओं के कारण गलन का अहसास बना रहा। तेज सर्दी के बीच वायु प्रदूषण ने भी चिंता बढ़ा दी है। शनिवार सुबह भिवाड़ी का एयर क्वालिटी इंडेक्स 354 मापा गया, जो खतरनाक श्रेणी में आता है। कोटा और बूंदी में भी एक्यूआई 300 के पार रहा। प्रदेश के 10 से अधिक शहरों में एक्यूआई 200 से ज्यादा मापा गया, जो खराब हवा की श्रेणी में है।

शुक्रवार को जैसलमेर प्रदेश का सबसे ठंडा शहर रहा, जहां न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस रहा। सिरोही में 4.9, नागौर और श्रीगंगानगर में 5.8 डिग्री तापमान रहा। अधिकांश जिलों में न्यूनतम तापमान सिंगल डिजिट में आ गया।

मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार प्रदेश में अगले एक सप्ताह तक सर्दी से राहत की संभावना नहीं है। अगले दो-तीन दिन घना कोहरा बना रहेगा, जबकि शेखावाटी क्षेत्र के साथ जयपुर और भरतपुर संभाग में शीतलहर का असर जारी रहेगा। इन इलाकों में तापमान में दो से तीन डिग्री तक गिरावट हो सकती है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित