अवैध‌ बालू लदे चार ट्रैक्टर को पुलिस ने किया जब्त
जब्त ट्रैक्टर


चतरा, 6 अगस्त (हि.स.)। टंडवा पुलिस ने अवैध बालू के उठाव पर कार्रवाई की है। थाना प्रभारी के नेतृत्व में गठित टीम ने उड़सू नदी से अवैध‌ बालू लोड करते चार ट्रैक्टर को बुधवार को जब्त किया है। जब्त ट्रैक्टर नदी से अवैध तरीके से बालू का खनन कर रहे थे। इस संबंध मे थाना प्रभारी उमेश राम ने बताया कि एनजीटी की ओर से नदियों से बालू के खनन पर जून माह से लेकर अक्टूबर माह तक रोक लगाया गया है। बावजूद इसके माफियाओं की ओर से नदियों से बालू का खनन किया जा रहा था। इसकी सूचना पर कार्रवाई की गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेन्द्र तिवारी