आकाशीय बिजली की चपेट में आने से पति व पत्नी की माैत, तीन गंभीर घायल
आकाशीय बिजली की चपेट में आने से पति व पत्नी की माैत, तीन गंभीर घायल


महासमुंद, 6 अगस्त (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से खेत में निदाई–चलाई करने गए पति पत्नी की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि तीन अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें उप स्वास्थ केंद्र पिथौरा में भर्ती कराया गया है।

पूरा मामला पिथौरा थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार, महासमुंद जिले के पिथौरा थाना क्षेत्र के ग्राम मुढ़ीपार में आज बुधवार काे आकाशीय बिजली गिरने से दर्दनाक हादसा हुआ है। खेत में काम कर रहे पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। जिन्हें उप स्वास्थ केंद्र पिथौरा में भर्ती कराया गया है।

मृतकों की पहचान राधेश्याम दीवान (38 वर्ष) और उनकी पत्नी रत्ना बाई दीवान (36 वर्ष) के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचननमा कर शव को पीएम के लिए भेजवाकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्र नारायण शुक्ल