लूटपाट मामले में दो आरोपित हथियार के साथ गिरफ्तार
आरोपित की तस्वीर


रांची, 06 अगस्त (हि.स.)। रातू थाना पुलिस ने लूटपाट मामले का खुलासा करते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक देशी कटटा, एक जिंदा गोली, एक स्कूअटी लूटे गए चांदी के सिक्के, पायल, बजरंगबली का लॉकेट, सोने की मांगटीका, सोने का कानबाली और सोने का टॉप्स बरामद किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों में अभिषेक कुमार महतो और आशिष गाड़ी के नाम शामिल है।

डीएसपी अरविंद कुमार ने बुधवार को बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि रातू थाना क्षेत्र के धनई सोसो बाजार टांड के पास एक घर में कुछ अज्ञात अपराधी लूटपाट की नीयत से घर में घूसे हैं। सूचना के बाद एक टीम का गठन किया गया। टीम ने त्वघरित कार्रवाई करते हुए उक्त स्थान पर पहुंचकर घेराबंदी की। इस दौरात एक व्य‍क्ति‍ अभिषेक कुमार महतो को गिरफ्तार किया गया। जबकि आशीष गाड़ी़ फरार होने में सफल रहा। अभिषेक से कड़ाई से पूछने पर एक अन्‍य अपराधी का नाम बताया उसे भी गिरफ़तार किया गया। गिरफ्तार अपराधी अभिषेक के खि‍लाफ पूर्व से चार मामले दर्ज है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे